एक ही साथ दो देशों का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया, मैथ्यू वेड को टेस्ट टीम में इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Published - 27 Jan 2021, 08:00 AM

खिलाड़ी

कोरोना महामारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया-भारत समेत सभी देशों में लगे लॉकडाउन के चलते काफी वक्त तक क्रिकेट जगत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा था. लेकिन जैसे-जैसे स्थिति नॉर्मल हो रही है, वैसे-वैसे एक देश दूसरे देश का दौरा करने में लगे हैं. भारत से सीरीज खत्म होने के बाद हाल ही में कंगारूओं ने अगली सीरीज को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.

एक साथ दो देशों का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम-australia

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने एक ही वक्त पर दो देशों का दौरा करने का प्लान बनाया है. आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन इस खबर का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने किया है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा करने के लिए बोर्ड ने दो अलग-अलग ऑस्‍ट्रेलियाई टीमों का ऐलान भी कर दिया है. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम और न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम का चुनाव किया गया है.

फिलहाल चुनी गई टीमों में जो सबसे बड़ा बदलाव ऑस्ट्रेलिया बोर्ड की तरफ से किया गया है, वो टेस्ट टीम में मैथ्यू वेड के तौर पर किया गया है. भारतीय टीम के खिलाफ 4 टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मैथ्यू वेड को साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

टेस्ट-टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुनी अलग-अलग टीमें

ऑस्ट्रेलिया टीम-australia

साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर करने के बाद वेड को न्‍यूजीलैंड दौरे पर जाने के लिए टीम से जोड़ा गया है. लेकिन एलेक्स कैरी को टी20 टीम की बजाय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है. 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 19 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है. टेस्‍ट टीम के कप्तान टिम पेन ही होंगे. इसके साथ ही बात करें टी-20 सीरीज की तो न्यूजीलैंड के खिलाफ कंगारू टीम 7 फरवरी से 5 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने उतरेगी.

कोच जस्टिन लैंगर साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट टीम के साथ ही रवाना होंगे. हालांकि बल्‍लेबाजी कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड न्‍यूजीलैंड दौरे पर टी-20 टीम के साथ जाएंगे. बिग बैश लीग में 14 मैचों में 21 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले तनवीर संगा को ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 टीम के जरिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है.

ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और टेस्ट टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम-australia

टेस्‍ट टीम- टिम पेन, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मोइजेज हेनरिक्स, नाथन लायन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टेक्टी, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वार्नर.

टी20 टीम- एरोन फिंच, मैथ्यू वेड, एस्टन एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, रिली मेरेडिथ, जोश फिलीपी, जाय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, डैनियल सैम्स, तनवीर संगा, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एस्टन टर्नर, एंड्रयू टाय और एडम जम्पा.

Tagged:

टिम पेन मैथ्यू वेड
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.