Ashes series for Australia team two test squad
Ashes series for Australia team two test squad

एशेज सीरीज (Ashes series) की शुरूआत होने में कुछ दिनों का वक्त बाकी रह गया है और उससे पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है. टिम पेन (Tim Paine) की कप्तानी कुछ दिग्गज नामों की भी टीम में वापसी हुई है जो लगातार टेस्ट श्रृंखला से बाहर चल रहे थे. इसके साथ ही किन-किन खिलाड़ियों को एशेज सीरीज (Ashes series) में मौका दिया गया है इसके बारे में भी हम आपको बताने जा रहे हैं.

घोषित हुई ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

2 test test squad for Australia- Usman khawaja

दअरसल उस्मान ख्वाजा लंबे समय बाद इस श्रृंखला के जरिए वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला साल 2019 में खेला था. हाल ही में उन्हें क्वींसलैंड की ओर से बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था. शायद उनकी टीम में वापसी का ये बड़ा कारण है. घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में ट्रैविस हेड का भी नाम शामिल है. लेकिन, मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए प्लेइंग इलेवन में इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

फिलहाल इस एशेज सीरीज (Ashes series) की शुरूआती दो टेस्ट मैच में के स्क्वॉड में ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को टीम में शामिल नहीं किया गया है. जो चौंकाने वाली बात है. हाल ही में खेले गई टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस मुकाबले में मिचेल मार्श को मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया था. वहीं टेस्ट टीम की कप्तानी टिम पेन के हाथों में ही रहेगी.

चोटिल और संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की जगह इन्हें मिला मौका

Matthew Wade-Ashes series 2021

इसके अलावा एक और चौंकाने वाला फैसला ये भी है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को भी इस टेस्ट मैच केलिए घोषित की गई टीम में नजरअंदाज कर दिया गया है. बीते महीने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिसन ने अचानक संन्यास लिया था. ऐसे में उनकी जगह टीम में माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन को जगह मिली है.

चोटिल विल पुकोवस्की की जगह मार्कस हैरिस को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वह डेविड वॉर्नर के साथ टी की पारी की शुरूआत करेंगे. एशेज सीरीज (Ashes series) की बात करें तो इसका आगाज 8 दिसंबर से गाबा के मैदान पर होगी. इस डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) का इस्तेमाल होगा. इसके बाद आगे के मुकाबले एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में खेले आयोजित होंगे.

ऐसी है Ashes series के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

Australia's 15-man squad for the Ashes series

टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, माइकल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.