WTC Final जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, भारत के खिलाफ कराई इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री, टीम इंडिया में मचा हड़कंप

Published - 29 May 2023, 09:38 AM

WTC Final जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, भारत के खिलाफ कराई इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री,...

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। अगर बारिश के कारण खेल बाधित होता है तो यह मैच 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर होगा। आपको बता दें कि दोनों टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचकर इस महा मुकाबले की तैयारी कर रही हैं. इस बीच भारत के लिए एक परेशान करने वाली खबर आ रही है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है

दरअसल, द एज की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर बोलैंड को कमिंस और स्टार्क के साथ उतारा जा सकता है. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घर में अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें कि हेजलवुड चोट के कारण पिछले भारतीय दौरे पर नहीं खेल पाए थे। ऐसे में यह तय नहीं है कि वह फाइनल में भी खेलेंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो हो सकता है कि हेजलवुड उपलब्ध न हों। वह हाल ही में आईपीएल 2023 से एक मामूली साइड स्वॉलो से उबरने के बाद गेंदबाजी में लौटे थे। हेजलवुड के फिट नहीं होने की स्थिति में, तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भारत के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अहम हथियार बन सकते हैं स्कॉट बोलैंड

स्कॉट बोलैंड ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें 5 में से 3 मैच में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 18 विकेट लिए। वह 6 में से 3 पारियों में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे थे। उनके प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो बोलैंड ने 95 मैचों में 24 की औसत से 339 विकेट लिए हैं। 31 रन देकर 7 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अब भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा हथियार बन सकता है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (vc), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर .

रिजर्व खिलाड़ी: मिशेल मार्श और मैथ्यू रेनशॉ।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल से 8 दिन पहले बदल गई दोनों टीमे, ICC ने अचानक किया स्क्वॉड का ऐलान

Tagged:

Scott Boland WTC Final WTC फाइनल team india टीम इंडिया ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.