AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में महज 7 दिन का वक्त शेष है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिहाज से भारत के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारत को यह सीरीज 3-0 से जीतना जरूरी है। यदि भारत ऐसा करने में विफल होता है तो उसका विश्व टेस्ट चैम्पियन बनने का सपना टूट जाएगा।
कंगारू टीम इस श्रृंखला को खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है और अपना अभ्यास सत्र भी शुरू कर दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कश्मीर के बांये हाथ के युवा स्पिनर गेंदबाज से इस कदर डर गए हैं कि उन्हें बल्लेबाजी के दौरान काफी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।
कंगारू बल्लेबाजों को लगा स्पिनर गेंदबाजों से डर
भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच 4 मैचों की टेस्ट यानी बर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 जनवरी से खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत पहुंच कर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
वहीं भारत के स्पिनरों से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कश्मीर के स्पिनर गेंदबाज आबिद मुश्ताक की मदद ली है। उन्हें भारतीय टीम के गेंदबाजों से इतना डर लग रहा है कि उन्हें इस गेंदबाज को स्पेशल ट्रेनिंग सेशन के लिए नेट बॉलर के तौर पर टीम से जोड़ा है। वहीं आबिद के पास इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बीच खेल क्रिकेट के गुर सीखने का एक बड़ा मौका होगा।
अक्षर और जडेजा से पार पाना होगा मुश्किल
यह ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS vs IND) के खौफ को दिखाता है, क्योंकि हर कोई जानता है कि भारतीय पिचों पर स्पिन का दबदबा रहता है। ऐसे में अगर आपको यहां अपने बल्ले से कमाल करना है तो फिर स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना होगा। टीम इंडिया भी स्पिनर्स की फौज के आधार पर कंगारू टीम को मात देने में जुटी हुई है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के लिए अलग से तैयारी भी कर रही हैं। दोनों ही बांये हाथ के स्पिनर हैं और पिछली सीरीज में में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर परेशान किया है। यही कारण है कि कंगारू बल्लेबाज इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
Comments are closed.