Austrailia ने 'होबार्ट टेस्ट' में किया इंग्लैंड का बुरा हाल, 146 रनों से मैच जीतकर 4-0 से 'एशेज' पर किया कब्जा

Published - 16 Jan 2022, 01:05 PM

austrailia cricket team

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) में खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज़ (Ashes Test Series) अब समाप्त हो गई है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) ने एक और बार इंग्लैंड को एशेज टेस्ट सीरीज़ में हराकर, 4-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली है. इस श्रृंखला में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के सामने काफी कमज़ोर टीम के रूप में दिखाई दी है. कंगारू टीम ने खेल के तीनों पहलुओं में इंग्लैंड को पछाड़ा है. श्रृंखला के आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 146 रनों की बड़ी जीत हासिल की है. पिछली हुई पांच एशेज टेस्ट सीरीज़ में से ऑस्ट्रेलिया 3 सीरीज़ जीतने में सफल रही जबकि इंग्लैंड केवल एक ही सीरीज़ अपने नाम कर पाई.

होबार्ट में भी दिखा Austrailia का दबदबा

austrailia cricket team

होबार्ट में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच ( डे-नाइट टेस्ट मैच) में इंग्लैंड टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई. आपको बता दें कि मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने विपक्षी टीम इंग्लैंड के सामने 271 रनों का टारगेट रखा था. टारगेट चेज़ करने होबार्ट के मैदान पर उतरी जो रूट के टीम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ी यूनिट के सामने बिल्कुल फींकी पड़ती नज़र आई. मैच की दूसरी इनिंग में कंगारू टीम के लिए शानदार गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान पेट कमिंस, केमरुन ग्रीन और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि दायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने भी एक विकेट अपने नाम किया.

अपनी इस अच्छी गेंदबाज़ी के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने ये एशेज सीरीज़ 4-0 के बड़े अंतर से जीत ली. हालांकि दूसरी ओर इंग्लैंड टीम ने अपने दर्शकों को अपनी इस खराब परफॉरमेंस से खासा निराश किया है. ऐसे में देखने वाली बात ये है कि इंग्लैंड अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए टीम में क्या-क्या बदलाव करती है.

ऐसा रहा होबार्ट टेस्ट मैच का हाल

Australia-vs-England

ऑस्ट्रेलिया नेर पांचवे और श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 303 रन जड़ दिए. उसके जवाब में पहली इनिंग में इंग्लैंड की पारी महज़ 188 रनों पर सिमट गई. वहीं दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों पर ऑलआउट कर दिया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा.

ग़ौरतलब है कि, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ अपनी दूसरी पारी में पहली पारी जितना भी स्कोर नहीं कर पाए, वे सिर्फ 124 रनों पर ऑलआउट हो गए और इसी के साथ उन्होंने अपना इस एशेज सीरीज़ में एकलौता मैच जीतने का भी मौंका गवा दिया. टिम पेन की गैरमौजूदगी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाया गया था. पैट कमिंस ने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में ही इंग्लैंड को इतने बड़े अंतर से एशेज में हरा दिया. वे अपने बोर्ड के उन्हें कप्तान बनाने के फैसले पर खरे उतरे.

Tagged:

pat cummins Ashes 2021-22 austrailia cricket team England Cricket Team joe root
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.