Austrailia Cricket Team likely to play WI, SA and India in Dec 2022 to March 2023 Period

Australia: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज़बरदस्त रहा है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में इंग्लैंड को 4-0 से मात देकर कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था. अपने नए कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई ऑस्ट्रेलियन टीम (Australian Team) को काफी ज़्यादा रास आ रही है.

वहीं पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ने पाक को उनकी सरज़मीं पर 2-1 से मात दी थी. वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच इन-इन टीमों के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलता हुआ नज़र आ सकता है.

Australia के सामने होगी WI, SA और IND की चुनौती

रिपोर्ट्स की माने तो टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाने वाली ऑस्ट्रेलिया (Australia), दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच वेस्टइंडीज़, साउथ अफ्रीका और इंडिया के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलती हुई नज़र आएगी.

जहां वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया घर में क्रमश: 2 और 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलती हुई नज़र आ सकती है. वहीं उसके बाद वह 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत का दौरा भी करते हुए नज़र आ सकते हैं. पैट कमिंस की कप्तानी में अब तक टीम का प्रदर्शन काफी ज़बरदस्त रहा है. लेकिन अब यह देखना मज़ेदार होगा कि आगे आने वाली इन बड़ी चुनौतियों का सामना पैट कमिंस कैसे करते हैं.

टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर है ऑस्ट्रेलिया

Australia Cricket Team

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में 19 मैच खेलने के बाद 2,439 पॉइंट्स और 128 रेटिंग के साथ शीर्ष पर है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ समय में रेड बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कितना ज़बरदस्त रहा है.

इसके अलावा बात करें भारतीय टीम की तो, भारत 23 मैच खेलने के बाद 2,736 पॉइंट्स और 119 रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में बिलकुल ठीक ऑस्ट्रेलिया के पीछे दूसरे पायदान पर बना हुआ है. बता दें कि भारत भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप बखूबी छोड़ रहा है. पिछले साल टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का भी हिस्सा रही थी. हालांकि फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को मात देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब अपने नाम किया था.