उस्मान ख्वाजा के विकेट पर जमकर रोया ऑस्ट्रेलिया, भारत पर लगाए बेईमानी के आरोप, ट्वीट हुआ वायरल

Published - 09 Feb 2023, 07:48 AM

Usman Khawaja के विकेट पर जमकर रोया ऑस्ट्रेलिया, भारत पर लगाए बेईमानी के आरोप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की का कांटे की टक्कर शुरू हो चुकी है। मैच शुरू होने से पहले कंगारू टीम भारत के स्पिनर गेंदबाजो से निपटने की रणनीति बना रही थी। लेकिन, मैच शुरू होने के महज 13 गेंद बाद ही दोनो सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और डेविड वॉर्नर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इन दोनो खिलाड़ियों के साथ मानो ऐसा हुआ कि पेपर से पहले पढ़ाई किसी विषय की और इम्तेहान में सवाल अलग ही आ गया हो। कंगारु खेमा अपनी टीम के बुरे हाल से तिलमिला भी उठा। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ख्वाजा के आउट होने पर थर्ड अंपायर यानी बॉल ट्रेकर के इस फैसले को गलत ठहरा रहे है और खराब अंपायरिंग के आरोप लगाने भी शुरू कर दिए है। जिसका एक ट्विट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने Usman Khawaja के आउट होने पर लगाए आरोप

Image

दरअसल, मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और डेविड वॉर्नर 1-1 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन का रास्ता नापते हुए नजर आए। लेकिन, सिराज के एक एलबीडब्लू ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में हडकंप मचा दिया है। जिसके बाद फॉक्स क्रिकेट नाम की संस्था ख्वाजा के एलबीडब्लू पर खराब अंपायरिंग को लेकर निशाना सांधने में लगी है।

गौरतलब है कि, मोहम्मद सिराज ने उन्हें दूसरे ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्लू आउट किया। अंपायर ने पहले इस एलबीडब्लू को नॉट-आउट दिया था। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा के रिव्यू लेने के बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा था। वहीं फॉक्स क्रिकेट का आरोप है कि उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की गेंद लाईन से बाहर लेग साईड में जा गिरी है जिस वजह से यह नॉट आउट है। लेकिन, अंपायर के द्वारा दिखाई गई तस्वीर में गेंद बिल्कुल लाईन के अंदर थी। जिस वजह से उन्हें आउट करार दिया गया था।

तेज गेंदबाजो ने उड़ाए ऑस्ट्रेलियाई टीम के परखच्चे

India Vs Australia 1st Test 2023 Live Cricket Scorecard And Updates: Siraj, Shami Strike Early For India; Khawaja, Warner Dismissed Cheaply

ऑस्ट्रेलियाई टीम जबसे भारत में आई है तब से स्पिनर गेंदबाजो से कैसे निपटा जाए इसकी तैयारियो में लगी हुई थी। लेकिन, इस मुकाबले में कुछ उल्टा होता ही दिखाई दे रहा है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने दोनो सलामी बल्लेबाज को तीसरे ओवर में आउट कर कंगारू टीम की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस मुकाबले में तेज गेंदबाजो के आगे घुटने टेकते हुई नजर आई। उस्मान (Usman Khawaja) और वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ और लबुशने ने पारी को संभाला। हालांकि, जड़ेजा ने उन्हें 49 के स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका दे दिया है।

Tagged:

Border gavaskar Trophy 2023 indian cricket team Australia Ceicket Team ind vs aus Usman Khawaja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.