New Zealand Team Trend on Twitter

AUS vs NZ: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में सुपर 12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (Aus vs NZ) के बीच 22 अक्टूबर यानि आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें न्यूज़ीलैंड ने मेज़बानों को 89 रनों से बड़ी मात दी. जिसके चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल का बदला भी ले लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल विश्वकप के फ़ाइनल में कीवी टीम को मात दी थी. जिसका न्यूज़ीलैंड ने अब पूरी तरह से बदला ले लिया. ऑस्ट्रेलिया टीम के इतने बुरी तरह से हारने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस कंगारुओं को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

AUS vs NZ: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई ऑस्ट्रेलिया

AUS vs NZ: 2022- Glenn Maxwell

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. जिसमें फिन एलन और डिवॉन कॉनवे की ताबड़तोड़ पारी ने अहम भूमिका निभाई. वहीं 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गत विजेता ऑस्ट्रेलिया पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.1 ओवर में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई.

जिसके चलते न्यूज़ीलैंड ने 89 रनों की बड़ी जीत कंगारुओं पर दर्ज की. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर यूज़र्स अब ऑस्ट्रेलिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी चुटकी भी ले रहे हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि न्यूज़ीलैंड ने पिछली साल फ़ाइनल की हार का बदला ले लिया है.

यहां देखें यूज़र्स के रिएक्शन: