T20 WC 2021 में MS Dhoni को क्यों बनाया गया था मेंटॉर? इस पूर्व खिलाड़ी ने कर दिया सब कुछ साफ

Published - 24 Dec 2021, 06:36 PM

Mahendra Singh Dhoni

T20 World cup 2021 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. टीम इंडिया ने इसके लिए ख़ास तैयारी भी की थी. भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को इस टूर्नामेंट के लिए बतौर मेंटॉर टीम में शामिल किया गया था. लेकिन टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर हो गयी.

इस टूर्नामेंट के समाप्त होते ही टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli)- रवि शास्त्री (Ravi Shastri) युग का भी अंत हो गया. कोहली ने टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी. वही रवि शास्त्री का कोचिंग कार्यकाल भी समाप्त हो गया. अब भारत के पूर्व गेंदबाज अतुल वासन (Atul Wasaan) ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि धोनी को टी20 वर्ल्ड कप में मेंटॉर क्यों बनाया गया था.

अतुल वासन ने किया बड़ा खुलासा

Mahendra Singh Dhoni

T20 World cup 2021 के लिए जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बतौर मेंटॉर टीम मैनेजमेंट में शामिल किया गया था, तब सभी ने उम्मीद की थी कि, धोनी अब मैदान के बाहर से भी टीम इंडिया के लिए कुछ चमत्कार करेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. इस मामले पर अब भारत के पूर्व गेंदबाज अतुल वासन (Atul Wassan) ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा,

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को टी20 वर्ल्ड में इसलिए मेंटॉर बनाया गया था, क्योंकि उस समय तक सभी यही सोच रहे थे कि विराट कोहली और रवि शास्त्री टीम चयन से लेकर मैनेजमेंट और सभी बातों को अपने नियंत्रण में ले रहे थे. ऐसे में बीसीसीआई ने सोचा कि एक ऐसा आदमी होना चाहिए, जो वैल्यू से भरा हो और जो संतुलन को साध सके. इसी वजह से धोनी को टी20 वर्ल्ड कप में मेंटॉर बनाया गया था.

भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी

Mahendra Singh Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के तीनो टूर्नामेंट का खिताब जीता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया को जिताई.

वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं और विकेट के पीछे से गेंदबाजों को सही दिशा में गेंद करने के निर्देश भी देते हैं. इसके अलावा धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को अपनी कप्तानी में 4 बार चैंपियन बना चुके हैं.

Tagged:

MAHENDRA SINGH DHONI Virat Kohli indian cricket team T20 World Cup 2021 Ravi Shastri
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.