Asia Cup 2022 के शुरू होने से चंद घंटे पहले हुआ अहम बदलाव, टूर्नामेंट का नाम बदलकर दी ये नई पहचान

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अब कुछ ही घंटे बचे है. लेकिन, उससे पहले इस टूर्नामेंट के नाम में बड़ा बदलाव किया गया है. पूरे 3 साल बाद शुरू हो रहे इस एशिया कप की पहली भिड़ंत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने जा रही है. जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन, उससे चंद घंटे पहले ही इस टूर्नामेंट एक बड़ा बदलाव किया है.

Asia Cup 2022 की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट के नाम में हुआ बड़ा फेरबदल

Asia Cup 2022

बता दें की आज शाम 6:30 बजे इस टूर्नामेंट का आगाज किया जायेगा. पहला मुकबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जायेगा. लेकिन इस मैच के शुरु होने से कुछ घंटे पहले ही इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल और डीपी वर्ल्ड ने इस कप के लिए एक नए नाम की घोषणा की है. इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) को अब डीपी वर्ल्ड एशिया कप 2022 के रूप में जाना जाएगा.

बीसीसीई सचिव ने जताई ख़ुशी

Jay Shah

टूर्नामेंट के नए नाम को लेकर एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने भी ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा, “हमें एशिया कप 2022 के टाइटल प्रायोजक के रूप में साझेदार मिलने की खुशी है.” हम बता दें कि एसीसी की शुरुआत साल 1983 में की गयी थी जिसका लक्ष्य एशियाई देशों में क्रिकेट जैसे खेल को आगे बढ़ाना था. इस काउंसिल में अभी 24 सदस्य मौजूद हैं.

वहीं एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का ये सीजन टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसमें कुल 6 टीमे हैं, जिन्हें दो-दो ग्रुप में बांटा गया है. बता दें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम है तो वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम का नाम शामिल है. वहीं इन दोनों ग्रुप में जो आखिर में दो-दो टीमें बचेंगी वही सुपर-चार में जगह बनाएंगी.