ना सूर्या ना ईशान, ये खिलाड़ी पूरी करेगा ऋषभ पंत की कमी, गावस्कर सीरीज से पहले आर अश्विन ने किया नाम का खुलासा

Published - 04 Feb 2023, 06:15 AM

ना सूर्या ना ईशान, ये खिलाड़ी पूरी करेगा ऋषभ पंत की कमी, गावस्कर सीरीज से पहले आर अश्विन ने किया नाम...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने इस बात की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन ने श्रेयस (Shreyas Iyer) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

अश्विन ने Shreyas Iyer को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs BAN Shreyas Iyer Ravichandran Ashwin Leads Team India to Win Dhaka Test Clean Sweeps Bangladesh | अश्विन-अय्यर ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, टीम इंडिया ने 2-0 से किया

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच सीरीज शुरू होने में केवल 5 दिन का वक्त बचा हुआ है। इसके लिए दोनों टीम नेट्स में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहा रही हैं। वहीं कंगारू टीम ने तो मेजबान टीम के स्पिनर गेंदबाज से निपटने के लिए भारतीय गेंदबाजों का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है। सीरीज के पहले मुकबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई थी।

कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। लेकिन, बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया या घोषणा नहीं की है। इसी बीच हरफनमौला खिलाड़ी रवि अश्विन ने श्रेयस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पंत की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने वाले हैं।"

दरअसल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन और केएस भरत को शुरूआती दो मुकाबलों के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। लेकिन, अश्विन का मानना है कि पंत की कमी अय्यर ही पूरा कर सकते हैं।

Shreyas Iyer का टेस्ट रिकॉर्ड

Shreyas Iyer talks about Short ball problem after 87 Runs Knock in the second Test against Bangladesh - IND vs BAN: 'ये बात मेरे दिमाग में बैठ गई थी', दमदार पारी के

भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कम मुकाबले खेल कर इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट में अपना एक रूतबा बना लिया। उन्होंने न्यूजीलैंड में 25 नवंबर 2021 में अपना पर्दापरण मुकाबला खेला था। इसके बाद से उन्होंने अब तक 7 मुकाबलो की 12 पारियों में 56.73 की शानदार औसत से 624 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है। उनका सर्वाधिक स्कोर 105 रन का रहा है।

Tagged:

श्रेयस अय्यर IND vs AUS 1ST Test आर अश्विन indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम shreyas iyer r ashwin
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.