AS-W vs PS-W Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –Women’s Big Bash League 2022
AS-W vs PS-W Women’s Big Bash League 2022 मैच डिटेल्स:
AS-W vs PS-W के बीच टूर्नामेंट का 20वां मैच 28 अक्टूबर को Allan Border Field, Brisbane, Australia में खेला जाएगा। यह मैच 09:45 AM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।
AS-W vs PS-W Women’s Big Bash League 2022 मैच प्रीव्यू:
AS-W टीम ने पिछले मुकाबले में BH-W टीम को 31 रन से हराया है। AS-W टीम 6 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। AS-W टीम के तरफ से अभी तक लौरा वोल्वार्ड्ट,मैडलिन पेन्ना,डार्सी ब्राउन का प्रदर्शन शानदार रहा है। AS-W टीम इस मैच को जीतकर अंकतालिका में पर जाने का प्रयास करेगी।
PS-W टीम ने अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में जीत दर्ज की है और वह 7 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अलाना किंग, मरिज़ैन कप,बेथ मूनी ने PS-W टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया है। दोनों टीमें इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेंगी।
AS-W vs PS-W Women’s Big Bash League 2022 मौसम रिपोर्ट:
आसमान में बादल छाए रहेंगे हल्की बारिश होने की भी संभावना है। तापमान 25.37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
AS-W vs PS-W Women’s Big Bash League 2022 पिच रिपोर्ट:
यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है, शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। गेंदबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड;
पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड;
दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल नजर आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।
संभावित एकादश AS-W:
डिएंड्रा डॉटिन, केटी मैक, लौरा वोल्वार्ड्ट, ताहलिया मैकग्राथ (c), ब्रिजेट पैटरसन, मैडलिन पेन्ना, अमांडा-जेड वेलिंगटन, टेगन मैकफर्लिन (wk), जेम्मा बार्स्बी, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
संभावित एकादश PS-W:
सोफी डिवाइन (c), बेथ मूनी (wk), क्लो पिपारो, मैडी ग्रीन, मारिज़ैन कप, मथिल्डा कारमाइकल, एमी एडगर, अलाना किंग, पिएपा क्लेरी, लिली मिल्स, होली फेरलिंग
AS-W vs PS-W Women’s Big Bash League 2022 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:
लौरा वोल्वार्ड्ट; यह साउथ अफ्रीका मूल की सलामी बल्लेबाज है अभी तक 5 मैचों में 118 रन बना चुकी है इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।
मैडलिन पेन्ना; AS-W टीम की तरफ से अभी तक दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है यह 5 मैचों में 114 रन बना चुकी है काफी अच्छी लय में नजर आ रही हैं इस मैच में भी तेजी से रन बटोर सकती हैं।
अमांडा-जेड वेलिंगटन; AS-W टीम की सबसे कामयाब गेंदबाज हैं अभी तक 5 मैचों में यह 9 विकेट ले चुकी हैं इस मैच में भी अपनी गेंदबाजी से ड्रीम टीम में अच्छे अंक दिला सकती हैं।
ताहलिया मैकग्राथ; यह दुनिया की बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है इस टूर्नामेंट में अभी तक इन्होंने 66 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिया है इस मैच में इन्हें ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर आजमाया जा सकता है।
अलाना किंग; PS-W टीम के तरफ से अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज है यह 5 मैचों में कुल 6 विकेट ले चुकी है इस मैच में इन्हें ड्रीम टीम में शामिल करना सही निर्णय साबित हो सकता है।
सोफी डिवाइन; इन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट लिए थे और 442 रन बनाए थे इस साल भी 5 मैचों में 60 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं इस मैच में इन्हें ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर आजमाया जा सकता है।
मरिज़ैन कप; PS-W टीम टीम की प्रमुख बोलिंग ऑलराउंडर है अभी तक ये 5 विकेट ले चुकी है और 33 रन का योगदान भी किया है इस मैच में भी यह अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।
बेथ मूनी; PS-W टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 547 रन बनाए थे अभी तक 5 मैचों में 112 रन बना चुकी है इस मैच में भी यह ड्रीम टीम में विकेटकीपर सेक्शन से एक अच्छा विकल्प रहेंगी।
AS-W vs PS-W Women’s Big Bash League 2022 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान:सोफी डिवाइन,मारिज़ैन कप,बेथ मूनी
उपकप्तान:अमांडा-जेड वेलिंगटन,डार्सी ब्राउन,अलाना किंग
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर; बेथ मूनी
बल्लेबाज;केटी मैक, लौरा वोल्वार्ड्ट, मैडी ग्रीन
आल राउंडर:सोफी डिवाइन,मारिज़ैन कप, मैडलिन पेन्ना
गेंदबाज; अमांडा-जेड वेलिंगटन,डार्सी ब्राउन,अलाना किंग,मेगन शुट्ट
ड्रीम 11 टीम 2:
विकेटकीपर; बेथ मूनी
बल्लेबाज;केटी मैक, लौरा वोल्वार्ड्ट, मैडी ग्रीन
आल राउंडर:सोफी डिवाइन,मारिज़ैन कप
गेंदबाज; अमांडा-जेड वेलिंगटन,डार्सी ब्राउन,अलाना किंग,मेगन शुट्ट, लिली मिल्स
AS-W vs PS-W Women’s Big Bash League 2022 विशेषज्ञ सलाह:
इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद प्राप्त होती है, दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद प्राप्त होती है। लौरा वोल्वार्ड्ट,सोफी डिवाइन ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं।
AS-W vs PS-W Women’s Big Bash League 2022 संभावित विजेता:
PS-W के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह इस मैच में ज्यादा मजबूत टीम नजर आ रही है।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live
Comments are closed.