Team India: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची में खेला गया. जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को 21 रनों से मात दी. वहीं इस जीत के साथ कीवी टीम ने श्रृंखला का शानदार आगाज़ किया है.
कीवी टीम ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. जिसके बाद भारत दूसरी पारी में 20 ओवर में 155 रन ही बना पाई और 21 रनों से मुकाबला हार गए. भारत (Team India) की इस शर्मनाक हार में कई खिलाड़ियों ने विलन की भूमिका निभाई है. तो आइये ऐसे में जानते हैं 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होनें टीम की इस हार में विलन की भूमिका निभाई.
1) अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा. अर्शदीप शुरुआत से ही ख़राब गेंदबाज़ी कर रहे थे. इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में डैरिल मिचेल ने उनकी जमकर पिटाई की. मिचेल ने अर्शदीप को उस ओवर में 3 गगनचुंबी छक्के और एक चौका भी जड़ा.
उनके इस महंगे ओवर की वजह से कीवी टीम 10 से 20 रन अधिक बनाने में सफल रही. अर्शदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 12.75 की ख़राब इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 51 रन देकर महज़ 1 विकेट लिया. सिंह ने भारत की इस हार में विलन की भूमिका निभाई है.