Arshdeep Singh: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में महा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि काफी निर्णायक भी साबित हुआ.
भारतीय टीम ने 20 रन के अंदर-अंदर ही पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स को वापसी पवेलियन में भेज दिया. भारत के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को आउट कर सनसनी मचा दी. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सरहाना हो रही है.
Arshdeep Singh ने किया मोहम्मद रिज़वान को चलता
आपको बता दें कि पाकिस्तान की पारी का दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) डाल रहे थे. जोकि उनके कोटे का पहला ओवर भी था. अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म को एलबीडब्ल्यू आउट किया था.
वहीं उसके बाद पारी के चौथे ओवर में एक बार फिर अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी करने आए. ऐसे में उनके ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद थे मोहम्मद रिज़वान. जिनको अर्शदीप ने बाउंसर गेंद डाली. जिसको रिज़वान बाउंड्री के बाहर मारना चाहते थे और पूरे 6 रन बटोरना चाहते थे . लेकिन वह अर्शदीप की गति से चकमा खा गए और गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए.
ऐसे में उनके शॉट में इतनी ताकत नहीं थी कि वह बाउंड्री को पार कर ले. जिसके चलते रिज़वान डीप फाइन लेग पर खड़े भुवनेश्वर कुमार के हाथों में सीधा गेंद मार बैठे और भुवी ने भी कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. इसके साथ रिज़वान सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की जमकर सरहाना की जा रही है.
Rizwan Gone #indvspakhttps://t.co/MJeGHPE4Rw
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) October 23, 2022
यहां देखें यूज़र्स के रिएक्शन:
Kitne Babar aaye, Kitne Rizwan gaye…!!!#indvspak
— Shant Prani 🇮🇳 (@kush6196) October 23, 2022
Yeh rizwan ki chitti lipstick lar gye humein😩💔
— ⚡Soban Ahmed⚡ (@soban_ahmed69) October 23, 2022
Sir both Babar and Rizwan are overrated agr T20 ki bat ki jaye tu
— SMAT (@m_amirtahir) October 23, 2022
Pakistan's best batters rizwan and babar wouldn't even be picked in India's C team.
— ram dewani (@ramdewani1) October 23, 2022
Arshdeep Singh right now#IndvsSA #arshdeepsingh #india #indvspak pic.twitter.com/3JBIvuQB9g
— Kripashankar Gurjar (@kripagurjar2001) October 23, 2022
Slap on those who trolled this young Arshdeep #arshdeepsingh
— Umram (@Umramud) October 23, 2022
#INDvPAK :- अर्शदीप ने आज दिवाली बना दी॥ दिवाली पर दीप तो चमकेगा ही॥ #arshdeepsingh
— Musabbir Arsh (@IndianMusabbir) October 23, 2022
Arshdeep singh in om fire 🔥🔥#arshdeepsing #INDvsPAK
— K.C कश्यप (@KCKashyap1) October 23, 2022
Arshdeep singh you rock 🔥🇮🇳 #indvspak2022 #GreatestRivalry pic.twitter.com/nIY4SSkIWh
— Roshan Mallick (@Roshan_mallick_) October 23, 2022
Arshdeep Singh came from a long way 🙌🏻
This is called turn the table around 🫶🏻#arshdeepsingh #INDvPAK pic.twitter.com/IaGYx15W0S
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) October 23, 2022
Experts: Pakistan has the best openers in the world
Arshdeep: pic.twitter.com/A4OWkslYhL
— 🇮🇳 (@abyjyth) October 23, 2022
please not the hypocrites taking bow for #arshdeepsingh last time to anti national say troll kia tha. Two face people
— 𝓇𝒶𝓎 (@ruru_ishere) October 23, 2022