"ये तो फिसड्डी बॉम्ब निकला", मोहम्मद रिजवान का विकेट लेकर अर्शदीप ने फैंस के बीच लूटी महफिल, दिए अतरंगी रिएक्शन

Published - 23 Oct 2022, 09:06 AM

Arshdeep Singh stunned the fans by dismissing Mohammad Rizwan

Arshdeep Singh: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में महा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि काफी निर्णायक भी साबित हुआ.

भारतीय टीम ने 20 रन के अंदर-अंदर ही पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स को वापसी पवेलियन में भेज दिया. भारत के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को आउट कर सनसनी मचा दी. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सरहाना हो रही है.

Arshdeep Singh ने किया मोहम्मद रिज़वान को चलता

Arshdeep Singh

आपको बता दें कि पाकिस्तान की पारी का दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) डाल रहे थे. जोकि उनके कोटे का पहला ओवर भी था. अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म को एलबीडब्ल्यू आउट किया था.

वहीं उसके बाद पारी के चौथे ओवर में एक बार फिर अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी करने आए. ऐसे में उनके ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद थे मोहम्मद रिज़वान. जिनको अर्शदीप ने बाउंसर गेंद डाली. जिसको रिज़वान बाउंड्री के बाहर मारना चाहते थे और पूरे 6 रन बटोरना चाहते थे . लेकिन वह अर्शदीप की गति से चकमा खा गए और गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए.

ऐसे में उनके शॉट में इतनी ताकत नहीं थी कि वह बाउंड्री को पार कर ले. जिसके चलते रिज़वान डीप फाइन लेग पर खड़े भुवनेश्वर कुमार के हाथों में सीधा गेंद मार बैठे और भुवी ने भी कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. इसके साथ रिज़वान सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की जमकर सरहाना की जा रही है.

यहां देखें यूज़र्स के रिएक्शन:

https://twitter.com/ramdewani1/status/1584103070623232001?s=20&t=1oJzAOLJEplAaO5Ef7LOrA

https://twitter.com/100rabhsingh781/status/1584103529890750464?s=20&t=1oJzAOLJEplAaO5Ef7LOrA

Tagged:

Arshdeep Singh twitter reaction IND vs PAK ICC T20 WC 2022 ind vs pak 2022 ICC T20 World Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.