'मैं खुश और भाग्‍यशाली हूं', अर्शदीप‍ सिंह ने टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

Published - 27 May 2022, 06:47 PM

IPL 2022

पंजाब किंग्‍स के तेज गेंदबाज अर्शदीप‍ सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए चुने जाने पर बड़ा रिएक्शन दिया है. अर्शदीप‍ सिंह ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. इस युवा तेज गेंदबाज की खास बात यह कि वह अंतिम ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. जिसके दमपर अर्शदीप‍ सिंह ने भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के भारतीय टीम में जगह बनाई है.

Arshdeep Singh ने किया बड़ा खुलासा

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

पंजाब किंग्‍स के तेज गेंदबाज अर्शदीप‍ सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. उनकी गेंदबाजी पर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. क्योंकि वह हर गेंद के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं. जिससे बल्लेबाज झटपटाते हुए अपना विकेट गंवा देता है. उनकी शानदार बॉलिंग से प्रभावित होकर बीसीसीआई ने उन्हें आगामी T20I सीरीज के लिए टीम में शामिल किया. वहीं इस खास मौके पर अर्शदीप‍ सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि,

'मैं भारतीय टीम में चुने जाने को लेकर आभारी, खुश और भाग्‍यशाली हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ देना जारी रखूंगा. मेरा लक्ष्‍य टीम की जरूरत के हिसाब से विकेट निकालना है. मुझे अपने देश के लिए डेब्‍यू करने का इंतजार है. मुझे उम्‍मीद है कि भारतीय टीम के लिए अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ पाऊंगा'

'मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा'

harbhajan singh on Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अर्शदीप‍ सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए चुने जाने पर काफी खुश है. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले. किसी भी खिलाड़ी के लिए उसके जीवन में इस बड़ा खुशी का पल और कोई नहीं हो सकता है. पंजाब किंग्‍स के लिए 14 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.

इन आकड़ों से इस खिलाड़ी की काबिलियत को नहीं परख सकते हैं. क्योंकि ये महज एक आकड़ा है. जो वह कभी भी बदल सकते हैं. अर्शदीप‍ सिंह अंतिम ओवरों में उनकी इकोनॉमी दर 7.58 सिर्फ जसप्रीत बुमराह (7.38) के बाद बेहतर हैं, जिससे पता चलता है कि वह कितने शानदार गेंदबाज हैं. उन्होंने आगे कहा,

'भारतीय गेंदबाजी ईकाई में मेरी पोजीशन स्थिति पर निर्भर करेगी। टीम प्रबंधन मुझे जो भी जिम्‍मेदारी देगा, मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा. किसी भी टीम के लिए खेलकर या उसके लिए प्रदर्शन करके खिलाड़ी उम्‍मीद नहीं करता कि उसे भारतीय टीम में मौका मिलेगा. मैंने भी उम्‍मीद नहीं की थी. जब भी हमें मौका मिलता है तो जिस भी टीम के लिए खेल रहे हो, उसके लिए 100 प्रतिशत देना पसंद करते हैं. मैं उन चीजों पर ज्‍यादा ध्‍यान दूंगा, जो मेरे नियंत्रण में हैं.'

Tagged:

IPL 2022 Arshdeep Singh Arshdeep Singh latest statement Arshdeep Singh latest news
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.