भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. वह रणजी में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. आए दिन अर्जुन अपने प्रदर्शन के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.
लेकिन वह (Arjun Tendulkar) छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल के नाम से ट्रोल कर रहे हैं. आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Arjun Tendulkar
गोवा और छत्तीसगढ़ के बीच रणजी ट्रॉफी का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसका आज यानी 25 जनवरी को दूसरा दिन था. छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार साबित हुआ. छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट के नुकसान पर 531 रन बनाए हैं.
इसका मतलब की गोवा के गेंदबाज़ों की छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज़ों ने जमकर धुनाई की है. इसी बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने 12 ओवर में 34 रन देकर कोई विकेट नहीं झटका. जिसके बाद अब फैंस सोशल मीडिया पर उनको शुभमन गिल के नाम से ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर और प्रचंड फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता है. फैंस का मानना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:
कुछ सीखो अपने जीजाजी से अर्जुन…. वो दोहरा शतक लगा रहा है तू विकेट भी नहीं ले पा रहा …. #arjuntendulkar @ShubmanGill
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) January 25, 2023
शुभमन गिल को अर्जुन तेंदुलकर को सिखाना चाहिए कैसे बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलते हैं, आखिर रिश्तेदार ही तो रिश्तेदार के काम आता है। #RanjiTrophy2023 #ArjunTendulkar #ShubmanGill
— Neelesh ojha (@THENEELESHOJHA) January 25, 2023
अर्जुन को अपने जीजा शुभमन गिल से कुछ सीखना चाहिए वो शतक पर शतक लगा रहा, और छत्तीसगढ़ जैसी टीम के खिलाफ भी विकेट नहीं ले पा रहा #ARJUNTENDULKAR
— binu (@binu02476472) January 25, 2023
'अपने जीजा से कुछ सीख ले….' #ArjunTendulkar
— CricRepublic (@RepublicCric) January 25, 2023
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या के लिए खतरा बना 31 साल का यह ऑलराउंडर, ठोके 393 रन, शतकों की लगाई हैट्रिक