ऋषभ पंत के भयावह एक्सीडेंट के बाद बॉलीवुड जगत में भी छाई मायूसी, अस्पताल में क्रिकेटर से मिलने पहुंचे अनुपम खेर और अनिल कपूर

Published - 31 Dec 2022, 08:48 AM

ऋषभ पंत के भयावह एक्सीडेंट के बाद बॉलीवुड जगत में भी छाई मायूसी, अस्पताल में क्रिकेटर से मिलने पहुंच...

30 दिसंबर का दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का उनकी जिंदगी का सबसे खराब दिन रहा। शुक्रवार की सुबह भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज का दिल्ली से रुड़की जाते वक्त भीषण एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनको गंभीर चोट लगी थी। लेकिन अब उनकी हालत ठीक है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर्स अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनुपम खेर (Anupam Kher) उनसे मिलने के लिए देहरादून हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने 25 वर्षीय क्रिकेटर की हेल्थ के बारे में फैंस को जानकारी दी।

Rishabh Pant से मिलने पहुंचे बॉलीवुड जगत के ये दो सितारे

Rishabh Pant

दरअसल, 30 दिसंबर को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भीषण कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए देहरादून मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया है। उनके साथ हुए इस हादसे के बारे में जैसे ही बॉलीवुड सितारे अनिल कपूर और अनुपम खेर को पता चला तो वे उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। पंत से मिलने के बाद अनुपम ने बताया जैसे ही हमें पता चला कि ऋषभ हॉस्पिटल में हैं, तो हम उन्हें यहां देखने आए। उनकी माताजी से मिले। अब वो पहले से बेहतर हैं। पूरे हिंदुस्तान की दुआएं उनके साथ हैं। वो जल्द ही ठीक होंगे। वो फाइटर हैं।

वहीं, अनिल कपूर का कहना है कि पंत जोश में हैं। हमें जो-जो फिक्र थी, अब वो बिल्कुल नहीं है। हमने उन्हें हंसाया थोड़ा सा। हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे। मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिए। हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हमने उनसे मुलाकात की।

Anil Kapoor-Anupam Kher ने फैंस को दी ये सलाह

Rishabh Pant

ऋषभ पंत से मिलने के बाद अनिल कपूर और अनुपम खेर ने फैंस को एक अहम सलाह भी दी। उन्होंने फैंस से गाड़ी धीरे चलाने की दरख्वास्त की है। साथ ही उन्होंने ये भी अनुरोध किया है कि सभी दुआ करें कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए। आशा है कि अनुपम खेर और अनिल कपूर जैसे महान कलाकारों से ऋषभ पंत का हाल जानने के बाद फैंस ने सुकून की सांस ली होगी। वहीं, उम्मीद करते हैं कि ऋषभ जल्द-से-जल्द रिकवर करके क्रिकेट मैदान पर वापसी करें।

Tagged:

team india rishabh pant indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.