VIDEO: आंद्रे रसेल को नहीं आई गेंदबाज पर जरा भी रहम, जड़ा 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का, लंबाई देख खिलाड़ियों के भी छूटे पसीने

Published - 21 Dec 2022, 12:41 PM

VIDEO: आंद्रे रसेल को नहीं आई गेंदबाज पर जरा भी रहम, जड़ा 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का, लंबाई देख खिला...

मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच आज यानि 21 दिसंबर को बिग बैश लीग का 10वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मेलबर्न की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल दर्ज की। इससे पहले कैरेबियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) के बल्ले से आतिशी पारी देखने को मिली। 8 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद क्रीज पर आए रसेल की आंधी में हीट के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ते हुए नजर आए। रसेल ने अपनी पारी के दौरान एक लंबा छक्का भी जड़ा। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Andre Russell ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का

बिग-बैश लीग के 10वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगड्स की टीम से खेलते हुए रसेल (Andre Russell) ने हीट के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने आते ही मैदान के चारो ओर छक्के-चौके की बारिश कर दी। ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रसेल ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर रसेल ने ब्रिसबेन के तेज गेंदबाज जेम्स बेसली को एक लंबा छक्का जड़ा। यह छक्का 103 मीटर दूर जाके गिरा। उनके इस छक्के ने सनसनी मचा दी है। रसेल का इस सीजन का यह सबसे बड़ा छक्का था।

Andre Russell ने खेली धमाकेदार पारी

ब्रिस्बेन हीट की टीम ने मेलबर्न के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 138 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनेगेड्स की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। उनके तीन बल्लेबाज महज 10 रन से कम के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए थे। बाद में क्रीज पर आए रसेल (Andre Russell ) ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा दिए।

उन्होंने 42 गेंदो में 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे है। मेलबर्न ने यह मुकाबला 4 गेंद शेष 4 विकेट से जीता। उनके अलावा फिंच ने 43 गेंदोे में 31 रनों की जुझारू पारी खेली। उनकी पारी में 1 छक्का और एक चौका भी शामिल रहा है।

Tagged:

Andre Russell west indies cricket team bbl 2022-23