जिम्बाव्बे और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में अपने 16वें जन्मदिन पर आयरलैंड की एमी हंटर (Amy Hunter) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने जिम्बाव्बे के खिलाफ 121 रनों की नाबाद पारी खेली और इसी के साथ वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले विश्व क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड मिताली राज के पास था, जो उन्होंने 1999 में वह 16 साल 205 दिन की उम्र में बनाया था।
Amy Hunter ने रचा इतिहास
आयरलैंड की युवा बल्लेबाज एमी हंटर (Amy Hunter) ने अपने 16वें जन्मदिन पर इतिहास रच दिया। वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इसके लिए उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 16 साल 205 दिनों में ये कारनामा किया था।
वे 38 साल की उम्र में अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही हैं और टेस्ट तथा वनडे में भारत की सर्वोच्च स्कोरर हैं। बेलफास्ट के एक स्कूल में पढ़ने वाली इस महिला क्रिकेटर का ये चौथा वनडे मैच रहा। एमी ने अपने अब तक के करियर में 4 ODI मैच खेले हैं, जिसमें 128 रन बनाए हैं। तो वहीं 2 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 2 रन बना सकी हैं।
शाहिद अफरीदी के नाम है रिकॉर्ड
मेन्स क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है। उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 16 साल और 217 दिन की उम्र में 102 रन की पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हंटर ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनों की शतकीय पारी खेली।
अपनी पारी में आठ चौके लगाए और लेग साइड पर चौके के लिए फ्लिक के साथ अपना शतक पूरा किया जिसकी मदद से आयरलैंड ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 312-3 पर अपनी पारी समाप्त की। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाज हंटर को पूरी पारी में आउट नहीं कर सके टीम ने यह मैच 85 रन से अपने नाम किया।