गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए अमित मिश्रा ने फैन को 500 रूपये किया 'गूगल पे', 300 रूपये देने की यूजर ने लगाई थी गुहार

Published - 29 Sep 2022, 01:03 PM

Amit Mishra paid Rs 500 to a fan to make his girlfriend spin 'on Google'

Amit Mishra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन अपनी निजी ज़िंदगी से जुडी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. वहीं मिश्रा जी ट्विटर पर भी काफी ज़्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अपने मज़ेदार ट्वीट्स के चलते जमकर सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसे में अब उनसे एक यूज़र ने अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर लेकर जाने के लिए 300 रूपये मांगे थे. जिसके चलते मिश्रा (Amit Mishra) ने यूज़र को 300 नहीं बल्कि 500 रूपये यूपीआई कर महफिल लूट ली.

Amit Mishra ने यूज़र को डेट पर जाने के लिए दिए पैसे

Amit Mishra

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के सेमीफाइनल मुकाबले में सुरेश रैना के गज़ब के कैच लेने पर ट्विटर पर ट्वीट किया था. जिसके नीचे एक यूज़र ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि,

"सर 300 रूपये जीपे कर दो गर्लफ्रेंड को घुमाने लेके जाना है"

ऐसे में मिश्रा जी ने 300 की बजाय यूज़र को 500 रूपये यूपीआई करते हुए, पेमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर कर दिया. जिसके ऊपर केप्शन में उन्होंने लिखा,

"डन, डेट के लिए ऑल द बेस्ट"

मिश्रा का यह मज़ाकिया अंदाज़ यूज़र्स को काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है. ऐसे में अपने इस ट्वीट के चलते अमित अब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.

शानदार रहा इंटरनेशनल करियर

Amit Mishra

आपको बता दें कि 39 वर्षीय अमित मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 76, 64 और 16 विकेट अपने नाम किए हैं.

इसके अलावा बात करें आईपीएल की तो, अमित मिश्रा को आईपीएल का लीजेंड भी माना जाता है. मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में 154 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7.35 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 166 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं अमित ने आईपीएल में 4 बार "फ़ोर विकेट हॉल" और 1 बार "5 विकेट हॉल" भी लिया है. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल में 5/17 रहा है.

Tagged:

twitter amit mishra indian cricket team team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.