Ravindra Jadeja Reply To Australia Cricket Team

Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा किसी चीज की चर्चा है तो वो है पिच. पिच को लेकर सीरीज शुरु होने के पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम हाय तौबा मचा रही है जो नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रनों से मिली हार के बाद और बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का मानना है कि भारत ने जान-बूझकर स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली पिच तैयार की है ताकि उन्हें आसानी से जीत मिल सके. स्पिन पिच को लेकर जारी विवाद के बीच नागपुर टेस्ट के हीरो रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जमकर निशाना साधा है.

रवींद्र जडेजा का कंगारुओं पर हमला

Ravindra Jadeja - Times of India

पिच को लेकर जारी आलोचना के बीच रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर करारा तंज कसा है. जडेजा ने कहा कि, “जब हम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करते हैं तो हमें भी तो लंबी-लंबी घास वाली पिच मिलती है. पिच पर हमारे लिए 15-20 MM की घास छोड़ी जाती है. लेकिन पिच को लेकर हमने कभी शिकायत नहीं की तो फिर हम जो पिच दे रहे हैं, उस पर वो क्यों इतना हल्ला मचा रहे हैं.”  जडेजा ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम में पिच का इतना खौफ है कि वो इंडिया की फ्लाइट पकड़ने से पहले ही डर चुके थे.

पिच को साजिश करार दिया था

IND v AUS 2023: “Worried about Starc and Lyon in the first Test”- Ian Healy continues about unfair wickets in India

ऑस्ट्रेलियन टीम जब पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर पहुंची थी उसी वक्त पिच को देखने के बाद उन्होंने विवाद शुरु कर दिया था. नागपुर की पिच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाफ साजिश करार दिया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयन हिली ने भी कहा था कि अगर भारत की पिचें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की मददगार हुई तो सीरीज ऑस्ट्रेलिया जीतेगी. इस बयान से भी पता चलता है कि हिली को भारत की पिच को लेकर संदेह है.

ऑस्ट्रेलिया को अपने खेल में सुधार लाना होगा

भारत जब ऑस्ट्रेलिया जाती है तो वहां की तेज पिचों पर बिना शिकायत खेलती है और उन्हें हराकर भी आती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया जब भी भारत आती है तो उन्हें पिच को लेकर समस्या होती है. उन्हें समझना चाहिए कि ये पिच दोनों के टीमों के लिए है. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर भी काफी सफल रहे थे. उनके बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी को खेलने की तकनीक पर काम करना होगा.

ये भी पढ़ें- “यह अच्छा नहीं हुआ…”, नागपुर टेस्ट को लेकर फिर रोया ऑस्ट्रेलिया, भारत पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए ICC से की एक्शन की मांग