इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने फोन पर धमकी देकर टीम में बनाई जगह, फिर अपने दम पर जिता दिया T20 वर्ल्ड कप
Published - 14 Nov 2022, 11:15 AM

इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई अहम मौके पर अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में बाहर कराने में हेल्स ने बड़ी भूमिका निभाई. क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में एलेक्स हेल्स नाबाद 86 रनों तूफानी पारी खेली थी.जिसके बाद टीम इंडिया विश्व कप जीतने का सपना टूट गया और इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 विश्व कप में कब्जा जमाने में सफल रही.
जिसमें एलेक्स ने बड़ी भमिका निभाई. लेकिन एक समय ऐसा था कि हेल्स टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे और लगभग 3 सालों से टीम से बाहर चल रहे थे. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी खुद अपने दम इंग्लिश टीम को चैंपियन बनाया. वहीं विश्व कप से पहले सोशल मीडिया खबरें आई थी कि हेल्स ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ECB से सिफारिश कर टीम में जगह बनाई. चलिए विस्तार से समझते हैं इस चैंपियन खिलाड़ी विश्व कप में टीम का हिस्सा बनने की कहानी...
Alex Hales का टी20 विश्व कप में दिखा खौफ
इग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस बात ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप मे सिद्ध कर दिखाया. इर पूरे टूर्नामेंट में किसी टीम ने पॉवर प्ले खुलकर बल्लेबाजी की है तो उस टीम का नाम इंग्लैंड है.
इस टीम के सलामी बल्लेबाजों मैच शुरूआती 6 ओवरों में अपना भौखाल बनाए रखा. जिसकी वजब से इंग्लैंड की स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.जिसकी पूरा एलेक्स हेल्स की तूफानी बल्लेबाजी को जाता है. उन्होंने कई बड़ी टीमों के खिलाफ आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रनों धुआंधार बल्लेबीजी की. वहीं सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 10 विकेटों से हरा दिया जिसे में सलामी बल्लेबाजी और कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने नाबाद रहते हुए बड़ी पारी खेली. जबकि हेल्स ने 47 गेंदों में नाबाद 86 रन ठोक डाले थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में उनका बल्ला शांत दिखाई दिया.
टी20 विश्व कप हिस्सा नहीं थे Alex Hales, ऐसे मिली जगह
इस विश्व कप में इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत नजर आ रही थी. क्योंरि विश्व कप जीतने के लिए उनके पास पूरा पैकेज था. इंग्लिश खिलाड़ियों हर क्षेत्र में अपना बेस्ट दिया. जिसकी वजह से टी20 विश्व कप का सेहरा उनरे सर सजा. वहीं इंग्लैंड के मैच विनिर खिलाड़ी एलेक्स हेल्स (Alex Hales) विश्व कप में खेलना और इंग्लैंड की टीम में जगह बनाना किसी करिश्मे से कम नहीं.
जी हां आप यह बात जानकर हैरान हो जानें कि वो विश्व कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे. जरा सोचो अगर यह खिलाड़ी विश्व में इंग्लिश टीम हिस्सा नहीं तो क्या उनका चैंपियन बनना संभव था. एलेक्स हेल्स 3 साल से टीम से बाहर चल रहे थे. हेल्स को 2019 के वनडे विश्वकप में भी टीम में शामिल किया गया था. हालांकि जब आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान हुआ तो उसमे एलेक्स हेल्स का नाम नहीं था. जिससे हेल्स को बड़ी झटका लगा. उन्होंने यह जानने के लिए मुझे विश्व कप की टी में क्यों शामिल नहीं किया गया.
उसके लिए हेल्स ने सीधा इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर रॉब को मिला दिया था. जिसके बाद उन्होंने इस खिलाड़ी तारीफ करते हुए कहा था कि मैं''ने एलेक्स हेल्स से बात की वास्तव में उसने मुझे फोन किया उसने मुझसे जानना चाहा कि वो टीम में क्यों नहीं है''. हालांकि हेल्स को विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो के चोटिल हो जाने बाद टीम में शामिल किया गया.
Tagged:
PAK vs ENG 2022 England Cricket Team T20 World Cup 2022 Alex Hales