बिग बैश लीग में 30 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाने वाले इस खिलाड़ी को खरीद सकती है आरसीबी

Published - 26 Jan 2021, 06:06 AM

खिलाड़ी

बिग बैश लीग बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रही है। इसमें आए दिन कोई नया रिकॉर्ड बन रहा है। अब सिडनी थंडर और एडिलेट स्ट्राइकर्स के मैच में इंग्लैंड की टीम से 2 सालों से बाहर चल रहे एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सिडनी थंडर को जीत तो दिलाई ही, साथ ही उन्होंने बिग बैश लीग में छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है।

एलेक्स हेल्स ने लगाए 30 छक्के

एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एलेक्स हेल्स बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की टीम का हिस्सा हैं और वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अब एडिलेट स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए मैच को एलेक्स ने अपनी ताबड़तोड़ पारी की मदद से जीत दिला दी। अपनी इस पारी में एलेक्स ने 39 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेली।

अर्धशतकीय पारी के दौरान बिग बैश लीग का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एलेक्स हेल्स ने एडिलेड के खिलाफ 4 छक्के लगाए और इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में कुल 30 छक्के लगा दिए। हेल्स बिग बैश के एक सीजन में 30 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, हेल्स इस सीजन में 535 रन बना चुके हैं। इसी के साथ वह सीजन में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

सिडनी ने 9 विकेट से जीता एकतरफा मैच

एलेक्स हेल्स

बिग बैश लीग में लगातार एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को जब सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला हुआ, तो एडिलेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 115 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। ( बारिश के चलते मैच को 14 ओवर का कर दिया गया।)

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी की टीम के एलेक्स हेल्स ने 39 गेंदों पर 63 रनों की आतिशी पारी को कारण सिडनी को एकतरफा जीत दिला दी। जी हां, सिडनी ने लगभग दो ओवर पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट से शानदार जीत अपने नाम कर ली।

आरसीबी की टिकी होंगी नजरें

एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अब 11 फरवरी को होने वाले आईपीएल 2021 के ऑक्शन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम यकीनन इस सलामी बल्लेबाज पर बोली लगाएगी।

फ्रेंचाइजी ने आरोन फिंच, पार्थिव पटेल को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद उन्हें टीम में ओपनर की जरुर है और यदि वह इस खिलाड़ी को खरीदती है, तो वह देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दे सकता है।

Tagged:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम' एलेक्स हेल्स बिग बैश लीग
Sonam Gupta

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play