रोहित-विराट और तिलक को किया बाहर, तो रिंकू-राशिद को दिया मौका, आकाश चोपड़ा ने चुनी IPL की बेस्ट प्लेइंग-XI

Published - 28 May 2023, 11:56 AM

रोहित-विराट और तिलक को किया बाहर, तो रिंकू-राशिद को दिया मौका, आकाश चोपड़ा ने चुनी IPL की बेस्ट प्ले...

देश में आईपीएल 2023 का घमासान आज ख़त्म हो जाएगा. इस सीज़न कुछ टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया तो कुछ टीमों ने निराशजनक प्रदर्शन किया है. आईपीएल को दो फानलिस्ट टीमें मिल चुकी है. गुजरात टाइटंस और चेन्न्ई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज यानी 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra )ने आईपीएल 2023 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है. लेकिन उन्होंने रन मशीन विराट कोहली के अलावा कई दिग्गज क्रिकेटर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है.

इन सलामी बल्लेबाज़ को किया शामिल

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल से एक वीडियो को साझा किया जिसमें उन्होंने अपने अनुसार आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन को दर्शकों के साथ साझा किया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को चुना. उन्होंने रन मशीन कोहली और फाफ को अपनी टीम में शामिल नही किया. आकाश का मानना है कि यशस्वी और शुभमन गिल लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के लिए बेस्ट ओपनर है.

मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाज़ों को मौका

आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज़ कैमरून ग्रीन को चुना है. गौरतलब है कि उन्होंने मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाज़ी की है. इसके अलावा उन्होंने चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में आकाश ने विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को जगह दी है. विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन को जगह दी है. हेनरिक ने बतौर विकेटकीपर इस सीज़न धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा उन्होंने रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना है.

गोंदबाज़ों में ये नाम है शामिल

अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में आकाश ने राशिद खान को बतौर फिरकी गेंदबाज़ शामिल किया है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ में गुजरात के ही घातक बल्लेबाज़ मोहम्मद शमी को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और मथिशा पथिराना को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है.

आकाश चोपड़ा की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हेनरिक क्लासेन, अक्षर पटेल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मथीशा पथिराना,

सब्स्टीयूट खिलाड़ी- रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, फाफ डु प्लेसिस, और विराट कोहली

यह भी पढ़ें: “ऐसे कितने आए और गए…”, कपिल देव ने शुभमन गिल के खिलाफ उगला जहर, सचिन-विराट से तुलना कर दिया बेतुका बयान

Tagged:

विराट कोहली आईपीएल 2023 आकाश चोपड़ा रोहित शर्मा IPL 2023 aakash chopra GT vs CSK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.