ajinkya rahane-ENG

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आगाज हुए लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन की शुरूआत टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रही. केएल का विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) एक बार फिर से बुरी तरह फेल साबित हुए. इस मैदान पर शतक जड़ने वाले बल्लेबाज का चलने से पहले ही दम भर गया. जिसके कारण उन्हें फैंस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है.

फ्लॉप होने पर इस भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ यूजर्स ने कर दी ऐसी मांग

ajinkya rahane

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद रहाणे पर मिडिल ऑर्डर को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी थी. लेकिन, आज के दिन उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला और 1 रन बनाकर वो पवेलियन लौट गए. उनका शिकार जेम्स एंडरसन ने किया. यहीं से भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई. हालांकि इसके बाद पंत ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया और हद तक वो इस कोशिश में कामयाब भी रहे.

लेकिन, मार्क वुड के ओवर में गेंद उनके बल्ले का आखिरी किनारा लेते हुए सीधे जोस बटलर के ग्लव्स में समा गई. इसी के साथ 37 रन बनाकर वो आउट हो गए. जबकि रवींद्र जडेजा से एक अच्छी पारी की उम्मीद है. फिलहाल बात करें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) की तो फैंस उनकी जगह नए खिलाड़ियों को चांस देने की बात कर रहे हैं. तो कई यूजर्स उनके उप-कप्तानी छीनने की भी मांग कर रहे हैं.

अंजिक्य रहाणे को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही ऐसी प्रतिक्रिया