रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से दिखाया रौद्र रूप, गेंदबाजों की कुटाई कर ठोक डाले 634 रन

Published - 28 Jan 2023, 01:40 PM

रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से दिखाया रौद्र रूप, गेंदबाजों की कुटाई कर ठोक डाले 634 रन

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। जिस वजह से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं हाल ही में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। वह घरेलू लीग में मुंबई की टीम से खेलते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है। बल्लेबाजी के अलावा वह इस टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आ रहे है।

उनकी कप्तानी करने का स्टाइल और फैसले टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई को काफी भा रहा है। इसी बीच उनकी टीम खिताब जीतने के बेहद करीब भी है। हालांकि, इस खिलाड़ी को बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी के शुरू के दो मैचो के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। लेकिन, उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता उन्हें तीसरे और चौथे मैच के लिए टीम से जोड़ सकते है। आईए नजर डालते है Ajinkya Rahane शानदार प्रदर्शन पर इस लेख के जरिए।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में Ajinkya Rahane ने ठोकी दावेदारी

Ajinkya Rahane Smash double Century against Hyderabad in Ranji Trophy 2022 - अजिंक्य रहाणे ने ठोका दोहरा शतक, फिर खटखटाया भारत की टेस्ट टीम का दरवाजा

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपने शांत स्वभाव और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। उनका प्रदर्शन विदेशी सरजमीं पर बहुत ज्यादा शानदार रहा है। उन्होंने SENA देशो में जाकर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की है। रहाणे ने काफी बार भारतीय टीम को मुश्किल से उबारा है। ऐसे में इस खिलाड़ी का बल्ला एक बार फिर से गरजने लगा है।

उनका बल्ला लगातार रणजी ट्रॉफी के मैचो को जमकर बोल रहा है। उन्होंने इस साल अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोक दी है। हालांकि, यह कहना अभी मुश्किल है कि बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मैच में दुबारा से रहाणे के नाम को लेकर चर्चा करते है या नहीं।

रहाणे का जबरदस्त रणजी सीजन

Ranji Trophy: Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम से बाहर करने की हो रही थी मांग, अब मुश्किल परिस्थिति में जड़ा शतक, ajinkya rahane scored 36th first class century in ranji

मुंबई की तरफ से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने अभी तक खेले सभी मुकाबलो में शानदार बल्लेबाजी की है। रहाणे की सबसे बड़ी पारी हैदराबाद के खिलाफ 204 रनों की थी। इसके बाद उन्होंने पिछले मुड़कर नहीं देखा और लगातार रनों की बारिश करते रहे।

उन्होंने अभी तक 6 मैचो की 11 पारियों में शानदार औसते से बल्लेबाजी करते हुए 634 रन बना लिए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक और एक 191 रनों की ताबड़तोड़ पारी निकली है। जो कि असम के खिलाफ आई थी। वहीं दिल्ली के खिलाफ अहम मौके पर आकर एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

Tagged:

ajinkya rahane रणजी ट्रॉफी अंजिक्य रहाणे indian cricket team Ranji Trophy 2022-23 ind vs aus mumbai cricket association
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.