लगातार खराब फॉर्म से जूंझ रहे रहाणे ने तोडी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Published - 10 Feb 2022, 12:05 PM

Ajinkya Rahane

भारतीय टीम (Team India) के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए पिछला एक साल काफी खराब रहा हैं. दायें हाथ का यह बल्लेबाज रन बनाने के लिए पुरी तरह से जूंझ रहा है. जिसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी वापस ले ली गयी. वही अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी हैं. लेकिन उससे पहले अब रहाणे (Ajinkya Rahane) ने खुद सामने आकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

अजिंक्य रहाणे ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Ajinkya Rahane

साल 2021 से अभी तक रहाणे (Ajinkya Rahane) टेस्ट क्रिकेट में केवल 19 की औसत से रन बना पाए हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी वो 3 मैचो की 6 पारियों में 135 रन ही बना पाए थे. जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले रहाणे ने फॉर्म में वापसी करने के लिए रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) में खेलने का फैसला किया है. लेकिन उससे पहले उन्होंने अपने आलोचकों को एक करारा जवाब भी दिया है. रहाणे ने कहा,

जब लोग कहते हैं कि मेरा करियर खत्म हो गया है, तो मैं हंस देता हूं. जो लोग खेल को करीब से समझते हैं वो इस तरह की बातें नहीं करेंगे. हर कोई जानता है कि ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ था और उससे पहले भी. मैंने भी टेस्ट जीत में योगदान दिया है. जो लोग खेल को प्यार करते हैं वो समझदारी की बातें करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में अपनी कप्तानी में जीतायी थी टेस्ट सीरीज

Ajinkya Rahane

पिछले साल रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी कप्तानी में एक अनुभवहीन युवा टीम टीम के साथ, अपनी कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शर्मनाक तरीके से 36 रनों पर आलआउट, और उसके बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के निजी कारणों से स्वदेश लौटने के बाद किसी ने भी भारतीय टीम से सीरीज जीत की उम्मीद नहीं की थी.

लेकिन, विराट की जगह टीम की कप्तानी संभाल रहे रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हार नहीं मानी. मेलबर्न में खेले गए (IND vs AUS) दुसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल टीम इंडिया को सीरीज में 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा किया. और फिर गाबा में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था.

Tagged:

ajinkya rahane Virat Kohli Ranji trophy team india ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.