india test
Cricbuzz

इंग्लैंड दौरे पर अब सफेद गेंद का घमासान खत्म हो चुका है। तीन जीत भारत के नाम रही और तीन मेजबान के। हालही बीते बुधवार को(18 जुलाई) बीसीसीआई ने 1 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है।

rohit
Pic credit: Getty images

जहां सफेद गेंद से भारत के लिए बल्लेबाजी में कमाल करने वाले रोहित शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं दूसरे तरफ सफेद गेंद से अब तक इंग्लैंड दौरे पर 14 विकेट ले चुके कुलदीप यादव पर सेलेक्टर्स ने विश्वास जाहिर किया है।

राहुल द्रविड से मिलने पहुंचे अजिंक्ये रहाणे

Pic credit: Getty images

जहां साफ तौर पर मध्य क्रम बल्लेबाजों से भारतीय टीम इस दौरे पर संघर्ष करती दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ मध्यक्रम में भारत के मजबूत दावेदार माने-जाने वाले अजिंक्य रहाणे ने “द ग्रेट वॉल” राहुल द्रविड से मुलाकात की।

7 Indian batsmen whose Test centuries have never resulted in defeat
NDTV

टेस्ट श्रृंखला में अजिंक्य रहाणे पर भारतीय बल्लेबाजी काफी निर्भर करेगी और इसी बीच वह राहुल से बल्लेबाजी अनुभव लेने पहुंचे। एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान बहुत से अनुभवी खिलाड़ी यह कह चुके है कि भारत के पास इस साल इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतने का सबसे अच्छा मौका है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज अपनी कमियों से उभरने में कोई मौका नहीं छोड़ रहे।

एशिया से बाहर

Rahane
Pic credit: ndtv

राहुल के साथ अपनी एक तस्वीर लोगों संग साझा की

रहाणे ने राहुल के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीटर के जरिए साझा की है। लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी कुछ भावनाएं व्यक्त की आइए उस पर एक नजर डालते हैं।

कुछ लोगों ने हमेशा की तरह तस्वीर पर अजीब कमेंट किए जैसे

तो कुछ ने राहुल तक को नहीं छोड़ा

राहुल की ट्वीट आईडी @rahulthewall00 के नाम से है और ऐसे में लोग 00 को उनका स्ट्राइक रेट बता रहे है।

कुछ लोगों ने रहाणे को भारत का दूसरा द्रविड़ बताया

कुछ लोगों ने कहा की उम्मीद करते है राहुल से मुलाकात आपके कॉन्फिडेंस लेवल को ऊचां करेगा और आने वाले टेस्ट श्रृंखला में आप दोहरा शतक मारेंगे

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *