राहुल द्रविड़ के बाद एशिया के बाहर भारत का सबसे सफल बल्लेबाज है यह बल्लेबाज, लन्दन में द्रविड़ से लिया टिप्स
Published - 20 Jul 2018, 12:57 PM

इंग्लैंड दौरे पर अब सफेद गेंद का घमासान खत्म हो चुका है। तीन जीत भारत के नाम रही और तीन मेजबान के। हालही बीते बुधवार को(18 जुलाई) बीसीसीआई ने 1 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
जहां सफेद गेंद से भारत के लिए बल्लेबाजी में कमाल करने वाले रोहित शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं दूसरे तरफ सफेद गेंद से अब तक इंग्लैंड दौरे पर 14 विकेट ले चुके कुलदीप यादव पर सेलेक्टर्स ने विश्वास जाहिर किया है।
राहुल द्रविड से मिलने पहुंचे अजिंक्ये रहाणे
जहां साफ तौर पर मध्य क्रम बल्लेबाजों से भारतीय टीम इस दौरे पर संघर्ष करती दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ मध्यक्रम में भारत के मजबूत दावेदार माने-जाने वाले अजिंक्य रहाणे ने "द ग्रेट वॉल" राहुल द्रविड से मुलाकात की।
टेस्ट श्रृंखला में अजिंक्य रहाणे पर भारतीय बल्लेबाजी काफी निर्भर करेगी और इसी बीच वह राहुल से बल्लेबाजी अनुभव लेने पहुंचे। एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान बहुत से अनुभवी खिलाड़ी यह कह चुके है कि भारत के पास इस साल इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतने का सबसे अच्छा मौका है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज अपनी कमियों से उभरने में कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
एशिया से बाहर
राहुल के साथ अपनी एक तस्वीर लोगों संग साझा की
रहाणे ने राहुल के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीटर के जरिए साझा की है। लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी कुछ भावनाएं व्यक्त की आइए उस पर एक नजर डालते हैं।
Always a pleasure meeting Rahul bhai. Loved batting with him.... now love chatting all things cricket and much more with him!! #legend pic.twitter.com/3ZtlrI2rJS
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) July 19, 2018
कुछ लोगों ने हमेशा की तरह तस्वीर पर अजीब कमेंट किए जैसे
Confidence dekho launde ka
— Bully Boi (@Majakia_Ladka) July 19, 2018
Sharjah se mari hui angrezi me London hone ke tweet kr raha 😂😂@Subbu_06
तो कुछ ने राहुल तक को नहीं छोड़ा
Wo toh theek hai lekin isne "rahulthewall" ke baad apna strike rate kyu laga rakha hai handle mein? 😂😂@UPkaLadka
— SubbuS (@Subbu_06) July 19, 2018
राहुल की ट्वीट आईडी @rahulthewall00 के नाम से है और ऐसे में लोग 00 को उनका स्ट्राइक रेट बता रहे है।
कुछ लोगों ने रहाणे को भारत का दूसरा द्रविड़ बताया
You are second Dravid of Indian cricket team ajinkya the new wall of Indian cricket team
— Devpandavadra (@devpandavadra) July 19, 2018
कुछ लोगों ने कहा की उम्मीद करते है राहुल से मुलाकात आपके कॉन्फिडेंस लेवल को ऊचां करेगा और आने वाले टेस्ट श्रृंखला में आप दोहरा शतक मारेंगे
Hope talking with Rahul Dravid will help you in gaining confidence. This time expecting a double century from you. Best wishes for the upcoming test series 👍🏼
— Andeep Bhattacharjee (@andeep999) July 19, 2018
Tagged:
ajinkya rahane india vs england 1st test match Rahul Dravid kuldeep yadav Rohit Sharma india tour of england