भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान रह चुके अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला इन दिनों घरेलू लीग रणजी ट्रॉफी में जमकर गरज रहा है। 23 दिसंबर को ऑक्शन होना है और उससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और एक शानदार दोहरा शतक जड़ा। उनकी तूफानी पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे की विस्फोटक पारी ने एक बार फिर टीम इंडिया के अच्छे संकेत दिए हैं।
Ajinkya Rahane ने खेली 200 रनों की ताबड़तोड़ पारी
रणजी ट्रॉफी इलाइट ग्रुप बी में आज मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबले का दूसरा दिन खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी के दम पर मुंबई की टीम एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही है। रहाणे का बल्ला पिछले कुछ समय से उनसे काफी निराश नजर आ रहा था। जिस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन, आज रहाणे ने दोहरा शतक जड़कर अपनी वापसी के संकेत दे दिए। उन्होंने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों की नाबाद पारी खेली।
Ajinkya Rahane gets his Double Century #RanjiTrophy pic.twitter.com/tnP98uiPqd
— Jigar Mehta (@jigsactin) December 21, 2022