Ajinkya Rahane 100 in Ranji Trophy 2022

Ajinkya Rahane: रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीज़न का आगाज़ हो चुका है. जिसमें हर दिन रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है. वहीं आज यानि 20 दिसंबर को शरद पवार क्रिकेट अकादमी में मुंबई और हैदराबाद के बीच रणजी का रोचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. मुंबई के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए तहलका मचा दिया. इसी कड़ी में उनके कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी अब ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया है.
भी

Ajinkya Rahane ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा शतक

Ajinkya Rahane

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई का नेतृत्व करते हुए एक दमदार शतक जड़ा है. बता दें कि अजिंक्य रहाणे को इस साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद उनकी अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है. हालांकि टीम से बाहर होने के बाद रहाणे ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. जिसमें अब एक और पारी हैदराबाद के खिलाफ शामिल हो गई है.

रहाणे खबर लिखने तक भी पिच पर डटे हुए हैं और अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 127 गेंदों का सामना कर 81.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.

यशस्वी जायसवाल का भी जमकर गरजा बल्ला

Yashasvi Jaiswal

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वाले विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज़ ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में एक गज़ब का शतक जड़ा है. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. इस पारी में जायसवाल ने बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के साथ-साथ दौड़कर भी जमकर रन बटोरे हैं. हालांकि वह 162 रन बनाकर आउट हो गए.

यशस्वी जायसवाल ने 195 गेंदों का सामना कर 83.08 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रन रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला है.

यह भी पढ़े: 5 टीमें WTC से अधिकारिक रूप से हो चुकी बाहर, अब सिर्फ इन 4 टीमों के लिए प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने का मौका