Untitled Project 75

Ajay Jadeja: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे श्रृंखला का पहला मैच 4 दिसंबर रविवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें मेज़बान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं. ऋषभ पंत चोट चोट के चलते बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर शाहबाज़ अहमद को टीम में शामिल किया गया है.

वहीं युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक को भी ड्रॉप कर दिया गया है. जबकि उनकी जगह कुलदीप सेन को डेब्यू दिया गया है. प्लेइंग इलेवन में इस बदलाव पर दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का गुस्सा फूट पड़ा है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ प्रतिक्रिया दी है आइये जानते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले ODI में बदलाव पर भड़के Ajay Jadeja

Ajay Jadeja

आपको बता दें कि बांग्लादेश और भारत के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में युवा तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन को उमरान मलिक के ऊपर तवज्जो देते हुए उन्हें डेब्यू दिया गया है. कुलदीप का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है. वहीं उमरान ने वनडे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ही डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें अब टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने (Ajay Jadeja) इस पूरे मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“एक के बाद एक नए खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन अगर आप किसी खिलाड़ी को मौका देते हैं तो 2 से 3 के बाद उन्हें बाहर करना सही नहीं है. ऐसा करके आप सिर्फ बारात इकट्ठी कर रहे हैं, यही गलती पिछले 2 साल से की जा रही है.”

ऐसा रहा है उमरान मलिक का वनडे करियर

Umran Malik

भारत- न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला बारिश से काफी ज़्यादा प्रभावित रही. 3 में से 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए. लेकिन इसके बावजूद भी मलिक ने इस सीरीज़ में अपनी छाप छोड़ी. उमरान मलिक (Umran Malik) ने खेले गए 3 मुकाबलों में 6.46 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ भी उमरान मलिक अपनी घातक गेंदबाज़ी से कोहराम मचाते हुए नज़र आएंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सैन

यह भी पढ़े: ‘चलो अपने आप ही इससे जान छुटी….’ ऋषभ पंत के बांग्लादेश दौरे से बाहर होने पर ख़ुशी से झूम उठे फैंस, मीम्स की आई बाढ़