Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट में भारत की शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई द्वारा तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए घोषित टीम में कोई भी उपकप्तान नहीं है.
बीसीसीआई ने खराब फॉर्म से गुजर रहे के एल राहुल को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया है लेकिन किसी दूसरे खिलाड़ी को उपकप्तानी नहीं सौंपी है. ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का अगला उपकप्तान कौन होगा. भारतीय टेस्ट टीम का अगला उपकप्तान बनने की दौर में तीन खिलाड़ी सबसे आगे हैं.
शुभमन गिल
भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने की दौर में सबसे आगे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं. शुभमन सिर्फ सिर्फ 23 साल के हैं और हाल के दिनों में तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. शुभमन युवा हैं, फॉर्म में हैं और सबसे बड़ी बात कि बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया के अगले कप्तान के रुप में देखता है इसलिए टेस्ट टीम की उपकप्तानी की दौर में वे सबसे आगे हैं. बता दें कि गिल ने अबतक 13 टेस्ट खेले हैं जिसमें 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं.