T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज ने हारा दूसरा प्रैक्टिस मैच, अफगानिस्तान ने दर्ज की 56 रनों से बड़ी जीत

Published - 20 Oct 2021, 06:12 PM

Afghanistan

T20 World Cup 2021 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया है। इस मैच की शुरुआत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी Afghanistan टीम ने 190 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 133-5 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और अफगानिस्तान ने 56 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

Afghanistan ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Afghanistan

Afghanistan और वेस्टइंडीज के बीच T20 World Cup 2021 के दौरान एक प्रैक्टिस मैच खेला गया। इस मैच में टॉस के लिए जब दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर उतरे, तो अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कुछ इस तरह रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:-

वेस्टइंडीज (11 बल्लेबाजी, 11 क्षेत्ररक्षण): लेंडल सिमंस, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), कीरोन पोलार्ड (सी), हेडन वॉल्श, रवि रामपॉल, ओबेद मैककॉय, ओशेन थॉमस, एविन लुईस, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसिन।

Afghanistan (11 बल्लेबाजी, 11 क्षेत्ररक्षण): मोहम्मद शहजाद (डब्ल्यू), हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, करीम जनत, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (सी), गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक, हामिद हसन, फरीद अहमद, हशमतुल्ला शाहिदी, उस्मान गनी।

Afghanistan ने दिया 190 का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Afghanistan क्रिकेट के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई। हजरतुल्लाह जाजई के रूप में पहला विकेट गिरा, जब वह 56 (35) के स्कोर पर आउट हुए।

इसके बाद मोहम्मद शहबाज भी 54 (35) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नाजिबुल्ला 23 (19) रन पर आउट हो गए। इसके बाद गुरबाज 33 (26) पर आउट हुए। असगर अफगान 1(3) को आंद्रे रसेल ने बोल्ड कर दिया। आखिर में कप्तान मोहम्मद नबी 6 (3) और गुबदीन 3 (3) पर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह Afghanistan की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 189 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।

वेस्टइंडीज 56 रनों से हार गई मैच

Afghanistan

Afghanistan के दिए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। क्योंकि सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद इविन लुईस भी 3 (6) के स्कोर पर आउट हो गए। टीम का तीसरा विकेट सिमरॉन हेटमायर के रूप में 2 (10) पर आउट हुए। विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन 35 (26) पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोस्टन चेज एक छोर पर डटे रहे।

आंद्रे रसेल 11 (16) पर आउट हो गए। आखिर में रोस्टन चेज 54 (58) रनों की अर्धशतकीय पारी और हेडेन वॉल्स 3 (3) पर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह पूरे 20 ओर में वेस्टइंडीज की टीम 133-5 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 56 रनों से हार गई। Afghanistan को इस जीत से काफी आत्मविश्वास मिलेगा और वह अब टूर्नामेंट की शुरुआत मजबूती से करना चाहेगी।

Tagged:

Andre Russel west indies team Afghanistan afghanistan cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.