ऑस्ट्रेलिया या टीम इंडिया? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कौन सी टीम दर्ज करेगी जीत, एडम गिलक्रिस्ट ने की बड़ी भविष्यवाणी

Published - 17 Jan 2023, 01:28 PM

ऑस्ट्रेलिया या टीम इंडिया? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कौन सी टीम दर्ज करेगी जीत, एडम गिलक्रिस्ट ने की...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस सीरीज की मेजबानी भारत करेगा। इसके लिए बीसीसीआई ने 2 टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। वहीं इस श्रृंखला का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में इस सीरीज पर जीत दर्ज करना चाहेंगे। लेकिन, उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने बड़ी भविष्याणी कर दी है। इसके साथ ही कौन सी टीम इस श्रृंखला को अपने नाम करेगी इसका भी खुलासा किया है।

सीरीज को लेकर Adam Gilchrist ने की भविष्याणी

Recent results 'don't mean too much' claims Adam Gilchrist on Australia's losing streak | Cricket News

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से होने वाली है। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बहुत अहम होने वाली है। भारत को यह सीरीज जीतना बेहद जरूरी है। भारत को WTC के फाइनल में क्वालीफाई के फाइनल में प्रवेश करने के लिए इस सीरीज में कंगारू टीम को 3-0 से मात देनी होगी।

वहीं भारत यह सीरीज गवांता है तो उसका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने का सपना टूट जाएगा। इसी बीच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Adam Gilchrist ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतेगा। इस टीम में 2004 की टीम से काफी समानताएं हैं, जिसने भारत को हराया था।" बता दे कि कंगारू टीम इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हाल, ही में उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम को 2-0 से मात दी है। वहीं WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रवेश कर चुकी है और अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई।

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (डब्ल्यूके), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Tagged:

Adam Gilchrist एडम गिलक्रिस्ट WTC indian cricket team ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.