"साल 2014 से मैं अपना नाम IPL ऑक्शन में भेज रहा हूं लेकिन कभी किसी ने बोली नहीं लगाई"

Published - 29 Jan 2022, 01:34 PM

यशस्वी जायसवाल और ईश्वरन के शतक से दहला बांग्लादेश, टीम इंडिया में डेब्यू करते ही ठोक दिया तूफानी शत...
भारतीय खिलाड़ी अभिमन्यू ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का चयन पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्टटीम में किया जा रहा है. लेकिन उनको खेलने का अभी तक मौका नहीं दिया गया. अभिमन्यू ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम की टेस्ट साइड में शामिल किया गया है. इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. जिससे इन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है. मैन इन फॉर्म अभिमन्यू ईश्वररान ने आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों द्वारा बोली नहीं लगाए जाने पर एक बड़ा बयान दिया है. हालांकि अभिमन्यू (Abhimanyu Easwaran) इस बार के मेगा ऑक्शन का भी हिस्सा होंगे.

Abhimanyu Easwaran ने ऑक्शन को लेकर कही बड़ी बात

Abhimanyu easwaran
भारतीय बल्लेबाज़ अभिमन्यू ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ईएसपीएनक्रिकइंफो से इंटरव्यू के दौरान आईपीएल में खेलने के संदर्भ में कहा कि,
"साल 2014 से मैं मेरा नाम आईपीएल ऑक्शन के लिए भेज रहा हूं लेकिन कभी किसी ने बोली नहीं लगाई. इस साल मेरी 9वीं कोशिश है. मैं बार-बार अपना नाम क्यों ऑक्शन के लिए भेजता हूं? क्योंकि मुझे भरोसा है कि मैं टी20 प्लेयर के रूप में काफी अच्छा हूं और मेरे आंकड़े इसका समर्थन करते हैं. अगर फिर से मैं अनसोल्ड रहता हूं तो यह मेरे ऊपर है कि मैं खुद पर भरोसा करूं लेकिन उसके लिए घरेलू क्रिकेट की जरूरत होगी."
लगातार इतने रिजेक्शन मिलने के बाद भी इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और लगातार अब भी आईपीएल में खेलने का प्रयास कर रहा है क्योंकि अभिमन्यू को अपनी क्षमता पर भरोसा करते हैं. उम्मीद करते हैं कि इस बार मेगा ऑक्शन में इनकी काबीलियत को समझते हुए कोई फ्रैंचाइज़ी इन पर बोली लगाए.

भारतीय टीम से कॉल आने के अनुभव पर बोले अभिमन्यू

https://www.instagram.com/p/CRvvWK8tg8I/
आपको बता दें कि पिछले 2 रणजी ट्रॉफी में इस बल्लेबाज़ (Abhimanyu Easwaran) का बल्ला जमकर बोला है. ईश्वरन ने कुल 16 मुकाबलों में 46.62 की शानदार औसत से 1119 रन बनाए हैं. इनके इस गज़ब के बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन से भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्शन हुआ था. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यू ईश्वरन को मौका दिया गया था, साथ ही उन्हें 2021 के अंत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में भी टीम में शामिल किया गया था.
ग़ौरतलब है कि अभी तक उनको खेलने का मौका नहीं दिया गया है लेकिन भारतीय टीम के सेलेक्टर्स इनकी क्षमता को बखूबी जानते हैं. भारतीय टेस्ट टीम में नाम आने के संबंध में अभिमन्यू ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने कहा कि,
"पिछले साल 30 मई को मुझे भारतीय टेस्ट टीम की जर्सी मिली तब मैं मुंबई में क्वारंटीन था. मैं लंच के वक्त वह जर्सी पहनी और डिनर के टाइम उतारी. मैं भारत के लिए खेलने की दौड़ में शामिल होने को महसूस करना चाहता था."

Tagged:

Indian Premier League (IPL) Abhimanyu Easwaran IPL Mega Auction 2022 ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.