भारतीय क्रिकेट टीम के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शाहिद शाह अफरीदी का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की सूची में शुमार है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी के बदौलत बड़े से बड़े खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया है।
इसी वजह से फैंस को कई मौकों पर जस्सी और अफरीदी की तुलना करते दिखा गया। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसको सुनकर भारतीय फैंस का खून खौल जाएगा। आइए विस्तार में जानते हैं अब्दुल के बयान के बारे में…..
Jasprit Bumrah को लेकर Abdul Razzaq ने उगला जहर
जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी की तुलना होने कोई नहीं बात नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कई बड़े खिलाड़ी बयान देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम चयनकर्ता अब्दुल रज्जाक ने भी जसप्रीत और अफरीदी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने दोनों तेज गेंदबाजों की तुलना करते हुए कहा कि शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं। पूर्व क्रिकेटर ने लोकल समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि,
“शाहीन शाह अफरीदी जसप्रीत बुमराह से कई गुना बेहतर हैं। बुमराह कहीं भी शाहीन के स्तर के करीब नहीं हैं।
Abdul Razzaq पहले भी दे चुके हैं जसप्रीत को लेकर उल-जुलूल बयान
ये पहली बार नहीं हुआ है जब अब्दुल जसप्रीत को लेकर जहर उगल रहे हैं। साल 2019 में भी वह जस्सी के लिए उलट-पटांग बयान देते हुए कहा था कि जसप्रीत उनके सामने ‘बेबी बॉलर’ हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
“मैं ग्लेन मैक्ग्राथ और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाजों के खिलाफ खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने ‘बेबी बॉलर’ हैं और मैं आसानी से उन पर हावी हो सकता था और उन पर आक्रमण कर सकता था।”
Jasprit Bumrah की जल्द हो सकती है टीम में वापसी
जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। उन्हें क्रिकेट मैदान पर गेंदबाजी करते हुए देखे फैंस को महीनों हो गए हैं। उन्हें आखिरी बार पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलते हुए देखा गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह चोटिल हो गए और उन्हें टी20 वर्ल्ड 2022 से भी बाहर होना पड़ा।
29 वर्षीय अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है। लेकिन खबरें हैं कि जस्सी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के जरिए वापसी कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें सीरीज के पहले दो मुकाबलों का हिस्सा नहीं बनाया गया है।