टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) की दोस्ती शोले के जय-वीरू से कम नहीं हैं। फैंस इन दोनों को क्रिकेट जगत के जय-वीरू मानते हैं। और माने भी क्यों ना, इस दोनों ने कई मौकों पर यह साबित किया है कि इन दोनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती है। कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर तो कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस या इंटरव्यू के दौरान ये दोनों ही एक-दूसरे के लिए शाबाशी भरे बोल बोलते नजर आए हैं। इसी बीच एबी एक बार फिर विराट की तारीफ करते दिखाई दिए।
AB Devilliers ने विराट कोहली की तारीफ में फिर पढ़े कसीदे
आईपीएल के दिनों से ही विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) एक-दूसरे के बहुत ही अच्छे दोस्त रहे हैं। यह दोनों आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे। तभी से इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई। हालांकि एबी के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इन दोनों की दोस्ती कम नहीं हुई। विराट और एबी को एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखा गया है।
वहीं जब विराट अपने खराब दौर से जूझ रहे थे तब एबी उनके समर्थन के लिए आगे आए थे और उन्होंने किंग कोहली के आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया था। जब विराट ने अपने क्रिकेट करियर का 71वां शतक लगाया था तब भी एबी ने उनकी तारीफ की थी। इसके बाद अब मिस्टर 360 (AB Devilliers) एक बार फिर विराट को लेकर बयान देते दिखाई दिए। उन्होंने (AB Devilliers) हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि,
“मैं विराट कोहली के लिए बहुत खुश हूं, वह कठिन दौर से गुजर रहा था, मैं हमेशा उसके संपर्क में था और उसे प्रोत्साहित भी करता था – वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है।”
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मचाया तहलका
एशिया कप 2022 से अपनी फॉर्म में वापसी करने के बाद विराट कोहली का बल्ला टी20 विश्वकप 2022 में भी खूब गरजा ढाई सालों तक आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद किंग कोहली ने शानदार कमबैक किया है। उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी की थी। इसके बाद से विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वह टीम के लिए विस्फोटक पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनका बल्ला खूब तहलका मचाया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीवन की सबसे बेहतरीन पारी खेली और फिर टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। कोहली ने 6 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए थे।