IPL 2021: एबी डिविलियर्स ने सबसे कम गेंदों में यह रिकॉर्ड किया अपने नाम, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

आईपीएल (IPL) में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनता ही रहता है. कोई सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाता है तो कोई सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम तो आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. आईपीएल के वर्तमान सीजन में 22 मैच खेले जा चुके हैं. 22 वां मैच कल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. जिसमें बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे. इन रनों में आरसीबी के मध्यक्रम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने महत्वपूर्ण 75 रनों की पारी खेली. इसी बीच उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बनाए सबसे तेज 5000 रन
कल के मैच में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 75 रन बनाने के साथ ही आईपीएल में सबसे कम गेंदों में पांच हजार रन बनाने का कारनामा कर लिया है. अब उनके नाम 175 मैचों में 5053 रन दर्ज हैं. आईपीएल में डिविलियर्स ने 40 अर्धशतक के साथ ही 3 शतक भी लगाए हैं.
वैसे आपको बता दें कि डिविलियर्स का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 152.70 का है. जो बेहतरीन बल्लेबाज होने की निशानी है. डिविलियर्स ने 5000 रन बनाने के लिए सिर्फ 3288 गेंदे और 161 पारियां ली हैं. एबी की गेंदें किसी और खिलाड़ी से बहुत ही कम हैं. सबसे पास के खिलाड़ी ने भी उनसे लगभग 300 गेंदे ज्यादा खेली हैं.
टॉप सिक्स में चार भारतीय
आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड आज भले ही एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के नाम हो, लेकिन उनसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम था, जिन्होंने 3554 गेंदों में इतने रन बनाए थे. यही नहीं आईपीएल में सबसे कम 135 पारियां भी उन्होंने ही ली थीं. इनके बाद लिस्ट में चार भारतीयों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम है जिन्होंने 5000 रन बनाने के लिए 3620 गेंदें ली हैं. हिटमैन रोहित शर्मा ने 3817 गेंदों में यह मुकाम हासिल कर चौथा स्थान ले लिया है. इनके बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है जिन्होंने 3827 गेंदें ली हैं. वहीं शिखर धवन 3956 गेंदों में 5000 रन बनाकर छठे स्थान पर मौजूद हैं.
Tagged:
विराट कोहली एबी डिविलियर्स आईपीएल 2021 आईपीएल रिकॉर्ड रोहित शर्मा डेविड वार्नर सुरेश रैना शिखर धवन