AB De Villiers ने भारत में घर लेने के लिए रखी मजेदार शर्त, फैंस के ऑफर का दिया है दिलचस्प जवाब

Published - 02 Feb 2022, 02:06 PM

AB De Villiers

क्रिकेट की दुनिया के सुपरमैन एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं। लेकिन भारत में डिविलियर्स के चाहने वालों दीवानगी की कोई सीमा नहीं है। दक्षिण अफ्रीका मुल्क के खिलाड़ी होने के बावजूद इंडिया में एबी भारतीय दर्शकों के दिलों में राज करते हैं। अब उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट को अलविदा कह दिया है। लेकिन फिर भी इंडियन फैंस में एबी का क्रेज कम नहीं हुआ है।

फैंस ने AB De Villiers को ऑफर किया घर

एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें चाह कर भी कोई व्यक्ति नापसंद नहीं कर सकता है। मॉडर्न क्रिकेट में खेल के रूप को बदल कर रख देने वाले डिविलियर्स को भारत में बेशुमार प्यार किया जाता है। हालही में एक भारतीय फैन ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भारत में घर लेने का ऑफर किया था। एबी ने अब इसको लेकर जवाब दिया है।

भारत में घर लेने की है ये शर्त

AB de Villiers

आईपीएल फ्रेंचाईजी आरसीबी (RCB)के पॉडकास्ट में एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने आरसीबी के साथ जुड़े रहने का अपना अनुभव साझा करते हुए घर दिए जाने वाले ऑफर पर अपनी बात कही। एबी ने कहा कि

‘मैं उम्मीद करता हूं कि जो घर मुझे ऑफर किया जा रहा है वह बड़ा है क्योंकि मेरे तीन बच्चे हैं और मुझे उनके लिए काफी जगह चाहिए.’

गौरतलब है कि डिविलियर्स (AB De Villiers) ने अपनी पत्नी डैनियाल को भारत के आगरा शहर में ताजमहल के सामने प्रपोज किया था। इससे एबी के भारत को लेकर प्रेम का अंदाजा लगाया जा सकता है। एबी के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 2 बेटे और 1 बेटी है।

10 साल तक RCB का हिस्सा रहे AB De Villiers

Chris Morris

एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) को भारत में पहचान आईपीएल की आरसीबी टीम से मिली है। साल 2011 से 2021 तक एबी ने आरसीबी के लिए आईपीएल खेला है। एबी इस टूर्नामेंट में आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। पहले नंबर पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली है। आरसीबी के साथ अपने रिश्तों को लेकर एबी का कहना है कि

‘मैं जहां भी जाता हूं उस जगह से जुड़ जाता हूं. यह अजीब है लेकिन मुझे हर जगह की खुशबु और नजारे पयाद रहते हैं. जैसे ही मैं बेंगलुरु में जाता हूं ताजगी भरी हवा मुझे वहां से जोड़ देती है.’

Tagged:

AB de Villiers RCB Podcast RCB Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.