"हारिस के आगे वो कुछ भी नहीं...", उमरान मलिक की रफ्तार से इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को हुई जलन, हारिस रउफ को बताया उनसे बेहतर

Published - 23 Jan 2023, 11:32 AM

"हारिस के आगे वो कुछ भी नहीं...", उमरान मलिक की रफ्तार से इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को हुई जलन, हारिस रउ...

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने अपने एक बयान में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को भारत के उभरते हुए बॉलर उमरान मलिक (Umran Malik) से ज्यादा बेहतरीन करार दिया है। पाकिस्तानी एक्स क्रिकेटर ने कहा कि इन दोनों गेंदबाजों की तुलना करना ठीक वैसा ही लगता है जैसे कि विराट कोहली की तुलना विश्व के अन्य किसी बल्लेबाजों से करना।

Umran Malik हारिस की तरह फिट नहीं हैं- आकिब जावेद

Umran Malik हारिस की तरह फिट नहीं हैं- आकिब जावेद
Umran Malik हारिस की तरह फिट नहीं हैं- आकिब जावेद

बता दें कि हारिस ने लगभग तीन साल पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। वहीं उमरान मलिक को आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन के कारण पिछले साल भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। इन दोनों की तुलना करते हुए जावेद ने कहा कि 23 वर्षीय मलिक तेज गति से गेंदबाजी करना शुरू करते हैं, लेकिन जैसे-जैसे वो मैदान में वक्त बिताते जाते हैं वैसे-वैसे उनकी स्पेल की गति धीमी होती जाती है।

इवेंट्स एंड हैपनिंग्स स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने कहा,

“उमरान मलिक (Umran Malik) हारिस रऊफ की तरह प्रशिक्षित और फिट नहीं हैं। यदि आप ओडीआई में उन्हें देखो तो अपने पहले स्पेल में वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं लेकिन सातवें या आठवें ओवर तक गति घटकर 138 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाती है। अंतर उतना ही है जितना कोहली और बाकी बल्लेबाजों के बीच है।”

ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जो हारिस जैसी डाइट लेता हो- आकिब जावेद

ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जो हारिस जैसी डाइट लेता हो- आकिब जावेद
ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जो हारिस जैसी डाइट लेता हो- आकिब जावेद

उमरान मलिक (Umran Malik) से हारिस को बेहतर बताते हुए इस सिलसिले में आगे बात करते हुए आकिब जावेद ने कहा,

“हारिस रऊफ अपनी डाइट, प्रशिक्षण और अपनी जीवनशैली को लेकर काफी अनुशासित रहते हैं। मैंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक भी गेंदबाज नहीं देखा है जिसकी हारिस जैसी डाइट हो। उनके जैसी स्पष्ट जीवनशैली किसी की नहीं है। 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पूरे मैच में एक ही गति से गेंदबाजी करना बहुत महत्वपूर्ण है।”

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: तीसरे वनडे में भारत के लिए डेब्यू करेंगे RCB के लिए खेल चुके ये 2 विस्फोटक बल्लेबाज, अचानक चमकी किस्मत

Tagged:

Haris Rauf Aaqib Javed हारिस रउफ Umran malik उमरान मलिक
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.