आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की हार पर जताई निराशा, बोले- इस रिएलटी शॉक के लिए हमें पहले रहना चाहिए था

Published - 29 Aug 2021, 04:52 PM

Aakash Chopra-Team india

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से बुरी शिकस्त दी. खेल के चौथे दिन एक भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. हार के बाद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी की आलोचना की है. उनका कहना है कि, चौथे दिन कप्तान विराट कोहली और उनके सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के आगे झुक गए. जिससे भारतीय फैंस को भी करारा झटका लगा है. पूर्व क्रिकेटर ने लीड्स में मिली इस हार के बाद क्या कुछ कहा है, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....

भारतीय टीम की हार से निराश हैं Aakash Chopra

Aakash Chopra

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 78 रन पर ही सिमट गई थी. लेकिन, दूसरी पारी में भारत ने अच्छी शुरूआत की. केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. इन दोनों के बीच एक अच्छी साझेदारी पनपी, जिसे तोड़ने में रॉबिन्सन कामयाब रहे. इसके बाद फिर से पुजारा ने कोहली के साथ अच्छी पार्टनरशिप करते हुए मैच में टीम की वापसी कराई.

खेल के तीसरे दिन सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर भारत ने 215 रन बना लिए थे. चौथे दिन का खेल शुरू होने तक भारत के पास पूरे 8 विकेट बचे हुए थे. लेकिन, पुजारा चौथे दिन अपनी पारी में बिना रन जोड़े रॉबिन्सन का शिकार बने. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के विकेट का पतन जारी रहा. महज 63 रन के अंदर पूरी टीम अंग्रेजी गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई. जिस पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

इस रिएलटी शॉक के लिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए था

टीम इंडिया के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि,

"हमें उम्मीद थी क्योंकि भारतीय टीम ने हमें ख्वाब देखने, कल्पना करने और एक परी की कथा लिखने की इजाजत दी थी. लेकिन, ऐसा कुछ हो नहीं सका. इसलिए हमें पहले से ही एक रियलिटी शॉक के लिए तैयार रहना चाहिए था.

नासिर हुसैन ने ये बात कही भी थी कि, यह हेडिंग्ले है कोलकाता नहीं. दूसरी नई गेंद हेडिंग्ले की पिच पर बहुत हरकत करती है और आप उससे अछूते नहीं हैं. इस स्थिति से निकलना भूल जाओ. आखिर हम अंत में पूरी तरह से उस दलदल में फंस गए".

सीरीज पर दोनों टीमों ने की 1-1 से बराबरी

फिलहाल तीसरा टेस्ट मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड ने इस सीरीज पर 1-1 से बराबरा कर ली है. ऐसे में भारत को अगर सीरीज जीतना है तो उसे आखिर के दो मैच अपने नाम करने होंगे. लॉर्ड्स टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद वाकई फैंस के लिए इस हार को नजरअंदाज करना मुश्किल है. लेकिन, अगर विराट की टीम ओवर वाले मैच को अपने नाम करती है तो फैंस के लिए यह एक बड़ा तोहफा हो सकता है. चौथा मैच दोनों टीमें के बीच 2 सितंबर से खेला जाएगा.

Tagged:

भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021 विराट कोहली आकाश चोपड़ा
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.