क्रिच्कर mark
Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

Cricket को भारत में धर्म की तरह और क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजा जाता है। गुंडप्पा विश्वनाथ, लाला अमरनाथ, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले जैसे बहुत से महान क्रिकेटर्स हुए हैं। इन सभी ने बहुत ही मेहनत से अपना मुकाम बनाया और बुलंदियों तक पहुंचे। सिर्फ यही नहीं, बल्कि अन्य देशों में भी बहुत से महान खिलाड़ी हुए हैं। वैसे तो सभी क्रिकेटर्स अपने पूरे करियर में बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। लेकिन, आज हम कुछ ऐसे क्रिकेटर्स की बात करेंगे। जो पहुंचे तो दिग्गजों के बराबर, लेकिन उनके करियर का अंत बहुत ही दुखद रहा।

इन 8 Cricketers के करियर का हुआ दुखद अंत

8. मार्क बाउचर (Mark Boucher)

mark

लॉर्ड्स के मैदान पर 2012 में खेले गए समरसेट टीम के साथ एक मैच में इमरान ताहिर की गेंदबाजी ने अलग ही कमाल दिखाया था। उनकी एक गुगली गेंद पर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर बीट हो गए थे और ऐसा बीट हुए कि फिर से मैदान पर जलवा नहीं दिखा सके।

दरअसल इमरान ताहिर की गुगली गेंद ने समरसेट के बल्लेबाज के विकेट बिखेर दिए। लेकिन, गेंद सीढ़ी गिल्लियों पर लगी थी, जिससे बेल हवा में उड़ गई और सीधे मार्क बाउचर की आँखों में लग गई। इस टकराव के बाद उनकी आँख से काफी खून निकला था। वैसे अस्पताल ले जाने के बाद पता चला कि चोट ज्यादा गम्भीर है। इस घटना के बाद बाउचर फिर से Cricket नहीं खेल सके।

Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse