5 बड़े कारण जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज हार गयी भारतीय टीम

Table of Contents
27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरा का आगाज हुआ था, जिसमें वनडे सीरीज के पहले और दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. जिसमें टीम इंडिया के द्वारा अभी तक इस सीरीज में बेहद ख़राब प्रदर्शन देखा गया है. जिसकी वजह से टीम इंडिया पर फैंस और क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने सवाल उठाए.
टीम इंडिया ने जिस तरह इस सीरीज में प्रदर्शन किया है, ऐसा शायद ही टीम इंडिया ने प्रदर्शन किया हो. वहीं कप्तानी से लेकर कोच तक पर भी सवाल उठने लगे हैं. वहीं आज हम आप को इस लेख के जरिए बताएंगे कि वो 5 बड़े कारण क्या है. जिसकी वजह से टीम इंडिया को अपनी वनडे सीरीज से हाथ धोना पड़ा.
वहीं इस सीरीज में इतना ख़राब प्रदर्शन करते हुए उन्हें देखा गया. वहीं आने वाले सीरीज में उन्हें इस सीरीज से सीख कर अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.
1. गेंदबाजों ने नहीं किया शानदार प्रदर्शन
वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसी हार के साथ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का भी अपने हाथों से गवां दी. वहीं उन्हें इस मैच में 51 रनों से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने करारी हार दी.
वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों से पहले जैसा रंग देखने को नहीं मिला जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता था. तो वहीं इस सीरीज में अभी तक जसप्रीत बुमराह द्वारा योर्कर गेंदबाजी भी ज्यादा देखने को नहीं मिली. वहीं मोहम्मद शमी की गेंदबाजी भी शांत नजर आई.
वहीं युवा गेंदबाज नवदीप सैनी भी इस सीरीज में अभी तक काफी महगे साबित हुए. इनके अलावा सभी गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से कुछ खास नहीं किया. वहीं अब ऐसे में माना ये जा रहा है कि टीम इंडिया अगली सीरीज के लिए काफी तैयारी हुई देखी जा सकती हैं.
2. बल्लेबाजी में भी नहीं दिखी धार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारा गया था. लेकिन जिस तरह से इस टीम ने प्रदर्शन किया उसकों देखकर एक पल भी अपनी आँखों पर पूरी तरह विश्वास नहीं हुआ.
वहीं इस टीम के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद थे. जिन्हें अपनी टीम के लिए काफी कुछ करते हुए देखा गया है. लेकिन वो इस दौरान बिल्कुल शांत नजर आए. शायद वहीं कारण बना कि टीम इंडिया वनडे सीरीज को अपने हाथों से गवां दिया.
टीम के कप्तान विराट कोहली को दूसरे मैच में कई हद तक अपनी टीम को संभालते हुए देखा गया, लेकिन वो भी ज्यादा देर तक अपनी टीम के साथ खड़े नहीं रह सकें. वहीं अब उनकी नजरे आगे आने वाले मैच की ओर होगी जहां वो अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
3. ओपनिंग जोड़ी टीम को नहीं दे सकी अच्छी शुरूआत
पहले और दूसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी कारगार साबित नहीं हुई. वहीं मयंक अग्रवाल और शिखर धवन दोनों ही बड़े खिलाड़ी शांत नजर आए और दोनों ही मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए.
अगर टीम इंडिया को ऐसे में अपनी नाक पूरी तरह से कटने से बचानी है तो उन्हें आखिरी मैच में कुछ बदलाव करने होगे. जो एक टीम को अच्छी शुरुआत दे सके. लेकिन अब टीम इंडिया के लिए काफी देर हो चुकी है और वो कुछ करके भी कुछ नहीं कर सकते हैं.
वहीं इस सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल और शिखर धवन से काफी उम्मीदें लगाई थी. लेकिन ऐसे में वो अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में उनसे आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन की उम्म्मीद है.
4. टीम के लिए फील्डिंग बनी एक बड़ी मुशिबत
किसी भी मैच को खेलने के लिए जितनी महत्वपूर्ण बल्लेबाजी और गेंदबाजी, वहीं उतनी महत्वपूर्ण फील्डिंग भी होती हैं. जो किसी भी खेल का एक अहम हिस्सा होती खासकर क्रिकेट जैसे खेल में. लेकिन वहीं कई बार ऐसा देखा गया की फील्डिंग में कई टीमें गलतियां करती हुई नजर आई हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गई टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के दो मैच खेल लिए हैं. लेकिन उन्हें एक भी जीत का स्वाद चखने को नहीं मिला. वहीं फील्डिंग में भी टीम इंडिया फीकी नजर आई. जो हार का एक बड़ा कारण बनी.
टीम इंडिया से इस सीरीज में कई हद तक अच्छी उम्मीद की थी. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से ना ही अपने फैंस को निराश किया बल्कि क्रिकेट जगत के कई बड़े दिग्गजों को भी काफी निराश किया. जो टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं हैं.
5. खिलाड़ियों का सही रूप से नहीं हुआ इस्तेमाल
वनडे सीरीज के दोनों ही मैच में टीम इंडिया अपना प्रदर्शन तो किया लेकिन वो सभी क्रिकेट फैंस और देश के इरादों पर खड़े नहीं उतर सकें. जो किसी भी टीम के लिए एक खराब बात है. लेकिन फिर भी ऐसे में उन्हें कई बार अपने प्रदर्शन को सही करते हुए देखा गया.
लेकिन इस सीरीज में ये माना जा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इस सीरीज में पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया. जो शायद टीम का दूसरा कारण बना. लेकिन एक बात जो गौर करने वाली थी इस सीरीज में टीम के अच्छे से अच्छे खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए.
टीम इंडिया ने इस सीरीज का जीतने का काफी प्रयास किया. लेकिन उन्हें महज कुछ गलतियों की वजह से इस सीरीज से हाथ धोना पड़ा. लेकिन फिर भी टीम इंडिया के हौसले अभी पस्त नजर होते हुए नहीं दिख रहे हैं. जहां वो एक बार पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे.
Tagged:
मयंक अग्रवाल शिखर धवन विराट कोहली मोहम्मद शमी