साल 2022 को अपने नाम कर सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल

Published - 09 Jan 2022, 07:48 AM

IND vs SA: केप टाउन टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है Team India, ये 2 बड़े बदलाव होने त...

नए साल 2022 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में अगर क्रिकेट के लिहाज़ से पिछले साल की बात करें तो,साल 2021 में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों का दबदबा खूब देखने को मिला है. जो रूट ने 15 टेस्ट मैचों में पिछले साल 61 की औसत से 1708 रन बना डाले जो एक कैलेंडर ईयर में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

वहीं दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन ने 9 मैचों में 16.64 की औसत से 54 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में सामने आए। इसके अलावा पिछले साल कई अन्य खिलाड़ियों का भी खूब दमखम देखने को मिला है. साल 2021 क्रिकेट के लिहाज़ से काफी रोमांच भरा रहा है, और हर सीरीज़ या टूर्नामेंट में हमें एक नया हीरो देखने को मिला है. तो आइये जानते हैं इन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो 2022 में कर सकते हैं कमाल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma

आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अच्छी कप्तानी के चलते, उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। बता दें कि, इस साल टी20 वर्ल्ड कप और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का मेगा इवेंट आने वाला है। जिसके चलते रोहित इस साल न केवल अपने बल्ले से बल्कि अपनी कप्तानी के कौशल से भी दबदबा बनाना चाहेंगे।

पिछले साल रोहित ने 11 टेस्ट मैचों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे और उन्होंने जिस भी सीरीज़ में भाग लिया, उसमें उनका दबदबा रहा था। इसके अलावा रोहित को टेस्ट क्रिकेट में उप-कप्तान भी नियुक्त किया गया है. जिसकी वजह से वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेंगे।

केएल राहुल (KL Rahul)

KL Rahul

2022 जितना महत्वपूर्ण रोहित के लिए उतना ही महत्वपूर्ण केएल राहुल के लिए भी है. हाल ही में राहुल को व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने यह भी कहा है कि वह राहुल को संभावित कप्तान के रूप में देख रहे है और आगे इस अहम भूमिका को निभाने के लिए उन्हें तैयार करेंगे.

राहुल ने इस साल का आगाज़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक के साथ किया है. वहीं केएल ने आईपीएल में पिछले सीज़न पंजाब किंग्स के लिए 13 मैचों में कुल 626 रन भी बनाए थे.

हालांकि केएल राहुल आईपीएल के आने वाले सीज़न में पंजाब के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कौन सी फ्रैंचाइज़ी राहुल को अपनी टीम में शामिल करती है.

साकिब महमूद (Saqib Mahmood)

Saqib mahmood
Courtesy: Google Image

साकिब महमूद ने इंग्लैंड के लिए अपना T20I का डेब्यू नवंबर 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था. लेकिन उसके बाद उनको टीम में जगह नहीं मिली और पूरे 2 साल तक इंतज़ार करने के बाद उन्हें जुलाई में इंग्लैंड के लिए खेलने का एक बार फिर मौका मिला. बता दें कि इंग्लैंड की शुरुआती टीम में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद, इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से नई टीम का चयन करना पड़ा था। जिसके चलते महमूद भी उस टीम में शामिल थे.

साकिब महमूद ने पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की और 42 रन देकर शानदार तरीके से चार विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने इस सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का भी ख़िताब जीता था. इसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज़ में भी खेलते हुए दिखाई दिए थे. ग़ौरतलब है कि वह सीरीज़ महमूद के लिए इंग्लैंड जर्सी में आखिरी सीरीज़ थी.

इस साल एशेज में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के चलते कई पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ियों ने टीम में बदलाव करने की मांग की है. दूसरी ओर ईसीबी (England and Wales Cricket Board) भी टीम में कुछ बदलाव करने की सोच रहा है. ऐसे में साकिब महमूद को अगर टीम में खेलने का एक और बार मौका मिलता है तो उम्मीद है कि इस बार भी वो अपने अच्छे प्रदर्शन से सबके दिलों पर राज करते हुए नज़र आएंगे.

हारिस रऊफ (Haris Rauf)

Haris Rauf

पाकिस्तान के दाए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रॉफ ने जनवरी 2020 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और फिर बाद में उसी साल अक्टूबर में एकदिवसीय क्रिकेट में भी पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। हारिस ने 34 T20I में पाकिस्तान को रिप्रेज़ेंट किया है और 24.60 की औसत, 8.44 की इकॉनमी और 17.4 की स्ट्राइक रेट से 41 विकेट झटके हैं। उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान 6 मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए और पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।

आपको बता दें कि रॉफ ने 2019-20 में बिग बैश लीग में डेब्यू किया था और 10 मैचों में 13.35 की औसत से 20 विकेट चटकाए थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। वहीं अब 2021-22 सीज़न में भी वह टीम में एक बार फिर से शामिल हुए और मेलबर्न स्टार्स के लिए दो मैचों में तीन विकेट भी चटका डाले।

रॉफ अपकमिंग सीज़न में यॉर्कशायर से काउंटी के साथ-साथ टी20 ब्लास्ट खेलों में भी हिस्सा ले सकते हैं। इससे रॉफ की गेंदबाज़ी में और भी निखार देखने को मिल सकता है। पिछले साल, पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने हर टूर्नामेंट में गेंदबाजी चार्ट पर अपना दबदबा बनाया। रॉफ ब्रिटेन दौरे से जो कुछ भी सीखने जा रहे हैं, उसके जरिए पाकिस्तानी बॉलिंग यूनिट आने वाले समय में और मज़बूत होता हुआ दिखाई दे सकता है।

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

nicholas pooran

विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने 2019 में वेस्टइंडीज के लिए वनडे में डेब्यू किया था. हालांकि T20I में वेस्टइंडीज़ के लिए पूरन ने डेब्यू पहले ही साल 2016 में कर लिया था। अपने लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते पूरन को वेस्टइंडीज टीम के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि, पूरन ने पिछले साल जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला में अपनी कप्तानी की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज ने उनकी कप्तानी में वो श्रृंख्ला 4-1 के बड़े अंतर से श्रृंखला जीती भी थी।

Tagged:

Haris Rauf kl rahul Nicholas Pooran indian cricket team Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.