team chaos
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक Cricket खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए कई सालों की कड़ी मेहनत और प्रक्रिया गुजरना पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के लिए उनको बहुत सा त्याग भी करना पड़ता है. इसके बावजूद कई बार होता है कि एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को कुछ मामलों में अपने Cricket Board से ही सहायता नहीं मिलती है. जिस कारण उस खिलाड़ी और बोर्ड के बीच अनमन की स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसे में कभी-कभी खिलाड़ी सरेआम अपने ही क्रिकेट बोर्ड की आलोचना ही कर बैठता है. आज हम आपकों ऐसे ही क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने ही बोर्ड की आलोचना की हो.

इन पांच खिलाड़ियों ने की है Cricket Board की आलोचना

1. कामरान अकमल (Kamran Akmal, पाकिस्तान)

kamran akmal cricket

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल पिछले कुछ सालों से Cricket से दूर हैं. लेकिन, उससे पहले वो टीम के लिए कई बार मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं. 53 टेस्ट में 206 शिकार करने और 2648 रन बनाने वाले कामरान अकमल ने 157 वनडे मैच भी खेले हैं. बात 2016 की है जब कामरान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.

तब फॉर्म में होने के बाद भी उन्हें 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं चुना गया. इसके बाद अकमल ने एक्सप्रेस ट्रिब्युन को दिए एक साक्षात्कार में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जहीर की थी कि उन्हें जानबूझकर टीम में नहीं चुना गया.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse