RCB के प्लेऑफ से पहले बाहर होने की इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगी सजा, अगले साल टीम से निकाले जाएंगे बाहर
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

RCB: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल इतिहास की पसंदीदा टीमों में से एक है। लेकिन टीम अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम का खराब प्रदर्शन आईपीएल 2023 में भी जारी रहा और वह प्लेऑफ से बाहर हो गई। पिछले मैच में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत की दरकार थी, लेकिन कोहली के शतक के बाद भी उसे हार मिली।

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 14 मैचों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली, हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ही टिके रहे। कुछ खिलाड़ियों ने कुछ मौकों पर अच्छा खेला। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने पूरे सीजन खराब प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें आरसीबी अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।

दिनेश कार्तिक

RCB के प्लेऑफ से पहले बाहर होने की इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगी सजा, अगले साल टीम से निकाले जाएंगे बाहर

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में आरसीबी के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे। उन्होंने पिछले साल अकेले दम पर आरसीबी को कई मैच जिताए। लेकिन आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक आरसीबी ही नहीं सीजन के सबसे साधारण और फ्लॉप खिलाड़ी भी रहे. आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 55 की औसत से 330 रन बनाने वाले कार्तिक ने आईपीएल 2023 में अपनी टीम को निराश किया और 13 मैचों की 13 पारियों में सिर्फ 140 रन ही बना सके. इस दौरान वे 4 बार जीरो पर आउट हुए। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आरसीबी अगले सीजन से पहले आईपीएल के इस सबसे उम्रदराज खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse