5 पूर्व खिलाड़ी जो रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम का कोच बनने के हैं काबिल

Published - 04 Jul 2021, 05:34 PM

rahul dravid and ravi shastri

भारतीय टीम ने हाल में ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का ख़िताब गंवाया है लेकिन, टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की अगुआई में टीम ने हर बार बेहतरीन प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखलाएं जीती हैं। कुछ में वो हावी रहे हैं और कुछ में थोड़े कमजोर भी दिखाई दिए। आपको बता दें कि जुलाई 2017 में पाकिस्तान से हार के बाद रवि शास्त्री को मुख्य कोच का पद दिया गया था।

वैसे तो हर बार भारतीय टीम ने खुद को बेहतर साबित किया है, लेकिन पहले इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हार फिर 2019 में विश्व कप सेमीफाइनल में हार और अब टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार की वजह से रवि शास्त्री पर सवाल उठने लगे। कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे कि उनकी जगह नया कोच नियुक्त किया जाना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो उनकी जगह टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं।

ये पांच खिलाड़ी हैं इस लिस्ट में शामिल

1. राहुल द्रविड़

Team India-rahul dravid Ravi Shastri

पूर्व कप्तान और खब्बू बल्लेबाज रह चुके राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं। दरअसल राहुल द्रविड़ इंडिया ए और अंडर-19 टीम के भी कोच रह चुके हैं। आपको बता दें की द्रविड़ की कोचिंग में ही अंडर-19 टीम 2016 के फाइनल में गई थी और फिर 2018 में विश्वकप जीता था। राहुल की कोचिंग में ही भारत को शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले।

अभी हाल में ही द्रविड़ को श्रीलंका जाने वाली भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है। कोच बनने के बाद द्रविड़ का कहना था कि वो बस सीरीज जीतना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ को तीनों ही प्रारूपों में खेलने का अच्छा खासा अनुभव भी है। वो Ravi Shastri का सबसे बेहतर विकल्प बन सकते हैं।

2. ट्रेवर बेलिस

trevar

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे और घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी ट्रेवर बेलिस भी इस रेस में हैं। 58 प्रथम श्रेणी और 50 लिस्ट ए मैच खेलने वाले बेलिस ने पहले श्रीलंका, बिग बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स और इंग्लैंड की टीम को कोचिंग दी है। आपको बता दें कि ट्रेवर की कोचिंग में ही इंग्लैंड टीम ने 2019 में क्रिकेट विश्व कप जीता था।

उन्होंने 2015 में टीम के कोच का पद संभाला था। ट्रेवर 2012-14 के बीच आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के भी कोच रह चुके हैं। आईपीएल में रहते हुए बेलिस ने भारतीय खिलाड़ियों को करीब से जाना है। ऐसे में वो भी Ravi Shastri का बेहतर विकल्प बन सकते हैं।

3. टॉम मूडी

tom moody

8 टेस्ट और 76 एकदिवसीय मैचों का अनुभव रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी भी रवि शास्त्री के बाद भारतीय टीम के कोच पद की भूमिका निभाने के लिए अनुकूल व्यक्ति हैं। इन्होने भी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोचिंग करते समय भारतीय खिलाड़ियों को करीब से जाना है।

उनके कोच पद पर रहते हुए ही 2016 में हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता था। यही नहीं वे श्रीलंका के भी कोच रह चुके हैं। मूडी ने बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में कोचिंग करने के साथ ही कैरेबियन प्रीमियर लीग के अंतरराष्ट्रीय निदेशक की भूमिका भी निभा चुके हैं। Ravi Shastri का वो भी अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

4. वीरेन्द्र सहवाग

sehwag

Ravi Shastri के बाद पूर्व धाकड़ भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग भी भी बेहतरीन कोच साबित हो सकते हैं। दिल्ली के इस खिलाड़ी ने टेस्ट और वनडे में भी टी20 की शैली में ही बल्लेबाजी कर के सभी को अचंभित कर दिया था। वो इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार 300 का आंकड़ा पार किया था। सहवाग के बल्ले से कई रिकॉर्ड टूटे और बने थे।

अगर उन्हें कोच बनाया जाता है तो वो टीम को बहुत ही विध्वंसक रूप दे सकते हैं। आपको बता दें कि सहवाग आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के कोच की भी भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में क्या नए आयाम खोलते हैं।

5. महेला जयवर्धने

mahela

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने 2015 में इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2017 में वो आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए। मुंबई के मुख्य कोच के रूप में रहते हुए उन्होंने 2017, 2019 और 2020 में टीम को जीत दिलवाई थी।

अब तो वो भारतीय क्रिकेट सर्किल के पसंदीदा नामों में से एक हैं। बेलिस और मूडी की तरह वो भी टीम इंडिया को बेहद करीब से जानते हैं। यह सभी उपलब्धियां देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में वो भी एक दमदार नाम हैं। Ravi Shastri का अच्छा विकल्प बन सकते हैं जयवर्धने।

Tagged:

राहुल द्रविड़ रवि शास्त्री कोच ट्रेवर बेलिस टॉम मूडी भारतीय क्रिकेट टीम वीरेन्द्र सहवाग महेला जयवर्धने
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.