3. निकोलस पूरन : (Nicholas Pooran)
वेस्टइंडीज के इस छोटे कद के विकेटकीपर बल्लेबाज की गिनती विश्व के बड़े-बड़े पॉवर-हिटर बल्लेबाजों में होती है. पूरन ने काफी कम समय में अपना काफी बड़ा नाम बना लिया है. उन्होंने अपनी निडर बल्लेबाजी और लम्बे-लम्बे छक्के मारने की काबिलियत से विश्व भर में लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. हालाँकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का हालिया फॉर्म कुछ ख़ास नहीं चल रहा है.
पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 12 मुकाबलों में केवल 85 रन ही बना पाए. लेकिन इस युवा बल्लेबाज के पास अकेले दम पर मैच को पलटने की काबिलियत है. इन्होने अपने टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 41 मुकाबलों की 34 पारियों में कुल 634 रन बनाये है. वर्ल्ड कप (T20 World cup 2021) में सभी टीमों को इनसे सावधान रहने की जरुरत है.